Credit Cards

Land Measurement: एक हेक्टेयर में कितने बीघा होता है? यहां समझें पूरा गणित, जमीन खरीदना हो जाएगा आसान

Land Measurement: देश में मोटे तौर पर भूमि का मापन एकड़, बीघा में होता है। एकड़ मापन में बीघा से बड़ी स्टेज होती है। लेकिन यह देश के हर राज्य में अलग अलग होती है। अगर जमीन खरीद रहे हैं तो आपको इस तरह के कई शब्द सुनने को मिल सकते हैं। लिहाजा बीघा, एकड़ जैसे शब्दों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है

अपडेटेड Jun 27, 2023 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
Land Measurement: बहुत से लोग कंफ्यूज रहते हैं कि हेक्टेयर बीघा में कौन बड़ा है और कौन छोटा है

Land Measurement: खेती में जमीन मापने का तरीका अलग अलग होता है। यह हर राज्य के आधार पर तय किया जाता है। हर राज्य में जमीन मापने के अलग अलग माप होते हैं। जिसमें कई जगह बीघा के आधार पर जमीन मापी जाती है। कई जगह जमीन के सौदे एकड़ के हिसाब से किए जाते हैं। एक हेक्टेयर में कितने बीघा होता है, कितने बीघे में एक एकड़ होती है? इसका स्वरूप राज्यों के हिसाब से बदल जाता है। दरअसल, बीघा में फसल नापने का रिवाज उत्तर भारत में अधिक देखा जाता है। ऐसे में आज आपको बीघा, एकड़, हेक्टेयर जैसे तमाम शब्दों से रूबरू कराएंगे।

बात दें कि भूमि नापने के लिए बीघा का प्रयोग भारत के उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, असम, बिहार, गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा किया जाता है।

एक एकड़ कितने बीघा के बराबर होता है?


किसी राज्य में बीघा में भूमि कम तो किसी में बीघा में भूमि अधिक तय कर दी गई हैं। कहीं डेढ़ बीघा में एक एकड़ हो जाता है तो कहीं 4 बीघा में एक एकड़ भूमि हो पाती है। असम में 1 एकड़ भूमि में 3.025 बीघा जमीन होती है। हिमाचल प्रदेश में 1 एकड़ भूमि में 5 बीघा होता है। पंजाब में 1 एकड़ भूमि में 4 बीघा होता है। मध्य प्रदेश में 1 एकड़ भूमि में 3.63 बीघा होता है। उत्तर प्रदेश में 1 एकड़ भूमि में 1.568 बीघा होता है। गुजरात में 1 एकड़ भूमि में 2.5 बीघा होता है। बिहार में 1 एकड़ भूमि में 1.6 बीघा होता है। हरियाणा में 1 एकड़ भूमि में 4 बीघा जमीन होती है। पश्चिम बंगाल में 1 एकड़ भूमि में 3.025 बीघा जमीन होत है। उत्तराखंड में 1 एकड़ भूमि में 5 बीघा होता है। वहीं राजस्थान में 1 एकड़ भूमि में 1.6 बीघा जमीन होती है।

Property: इस राज्य में अविवाहितों के जमीन खरीदने की लिमिट तय, जानिए भारत में एक शख्स कितनी खरीद सकता है जमीन

एक हेक्टेयर में कितने बीघा?

सबसे बड़ा हेक्टेयर होता है। बीघा और हेक्टेयर के बीच अंतर हर जगह अलग होता है। भारत में एक 1 बीघा में 0.16 हेक्टेयर जमीन होता है। वहीं नेपाल में 1 बीघा में 0.677 हेक्टेयर जमीन होती है। बांग्लादेश में 1 बीघा में 0.33 हेक्टेयर जमीन होती है। जबकि पाकिस्तान में 1 बीघा में 0.627 एकड़ जमीन होती है।

एकड़

अगर एकड़ की बात करें तो एक एकड़ में 4840 वर्ग गज होते हैं। वहीं, एक एकड़ में 4046.8 वर्ग मीटर, 43560 वर्ग फुट और 0.4047 हेक्टेयर होते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।