मुंबई को यूं ही ‘सपनों की नगरी’ नहीं कहा जाता। हर साल हजारों लोग यहां बेहतर जिंदगी की तलाश में आते हैं। लेकिन इस शहर में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां लोकल लोगों, मिडिल क्लास, अमीर से लेकर फिल्मस्टार के लिए घर लेना नामुमकिन है। इस इलाके में क्लब मेंबरशीप के लिए एक समय राकेश झुनझुनवाला को भी 3 बार मना कर दिया गया था। यहां घर लेने के लिए सिर्फ अमीर या फेमस होना काफी नहीं है। ये जगह है पेडर रोड जो सिर्फ महंगी प्रॉपर्टी नहीं, बल्कि यहां रहने वाले लोगों की सोच के कारण खास है।
आखिर क्यों खास है पेडर रोड?
पेडर रोड एक ऐसा इलाका है जहां आम नहीं, खास लोग रहते हैं। वह भी सिर्फ पैसेवाले नहीं, बल्कि sophisticated rich कहलाए जानें वाले लोगों का घर है। दिलचस्प बात यह है कि इस इलाके में बॉलीवुड सितारों का घर खरीदना भी आसान नहीं है, क्योंकि कई सोसायटीज़ उन्हें नुकसानदायक माना जाता है।
फिल्म सितारों को यहां नहीं मिलता घर
हाल ही में पत्रकार विशाल भार्गव ने इंस्टाग्राम शो Mumbai, Munch and Market with Chintan Vasani में खुलासा किया कि Pedder Road की सोसायटीज़ फिल्मी सितारों को घर नहीं देना चाहतीं। उन्होंने कहा कि पेडर रोड़ पर अमीर और सुपर अमीर लोग रहते हैं। यहां के लोग सेलेब्रिटीज को पसंद नहीं करते। उन्हें लगता है कि वे शांति भंग करते हैं। लेकिन यहां कोई फिल्म स्टार घर लेना चाहे तो सोसायटी अनौपचारिक रूप से उसे रोक देती है।
राकेश झुनझुनवाला को भी नहीं मिली थी क्लब मेंबरशीप
Pedder Road में केवल रिहाइशी बंदिशें नहीं, बल्कि क्लब मेंबरशिप को लेकर भी सख्ती है। Willingdon Club, जो इस इलाके का सबसे मशहूर क्लब है, वहां भी बॉलीवुड कलाकारों को पसंद नहीं किया जाता। यहां तक कि बिलियनियर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला को भी तीन बार क्लब की मेंबरशिप के लिए नकार दिया गया। विशाल भार्गव ने कहा कि यहां केवल पैसा होना काफी नहीं है, यहां वो लोग पसंद किए जाते हैं जिनमें पैसे के साथ वेल्थ का शिष्टाचार भी हो। यहां अमीर और फेमस होना माइनस प्वाइंट भी बन सकता है।
इतिहास की बात करें तो Pedder Road का नाम W. G. Pedder के नाम पर रखा गया था, जो 1879 में मुंबई के म्यूनिसिपल कमिश्नर थे। हालांकि, आज इस रोड को आधिकारिक तौर पर डॉ. गोपालराव देशमुख मार्ग कहा जाता है, जो भारतीय मेडिकल एसोसिएशन के संस्थापक और स्वतंत्र भारत के पहले मुंबई के मेयर थे। यह रोड Kemps Corner फ्लायओवर से शुरू होती है और Haji Ali चौक तक एक पॉश रिहायशी इलाके के रूप में जाती है। Pedder Road न सिर्फ उसकी ऊंची कीमतों की वजह से खास है, बल्कि यहां रहने वालों की मानसिकता और सोसाइटी कल्चर इसे और भी खास बना देता है। यहां सिर्फ अमीर होना काफी नहीं है।