राजधानी दिल्ली के कई पॉश इलाके अब हाई राइज लग्जरी अपार्टमेंट्स का हब बनते जा रहे हैं। साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली जैसे इलाके अब डीएलएफ (DLF), टीएआरसी (TARC) और गोदरेज जैसी रियल्टी कंपनियों का पसंदीदा ठिकाना बन रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरों की बढ़ती मांग, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट और हाई एंड हाउसिंग पर बढ़ते फोकस के मद्देनजर नई दिल्ली का रियल एस्टेट मार्केट 2024 में देश के प्रॉपर्टी मार्केट का अहम ठिकाना बन गया।
