गुरुग्राम में मौजूद DLF के सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट 'द कैमेलियास' में चार अलग-अलग प्रॉपर्टीज की 106.4 करोड़ में रजिस्ट्री हुई। इन लग्जरी अपार्टमेंट्स के खरीदारों में लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल, धानुका एग्रीटेक के रामगोपाल अग्रवाल, राहुल धानुका और हर्ष धानुका शामिल हैं। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म CRE मैट्रिक्स द्वारा हासिल दस्तावेजों में यह जानकारी मिली है।
दस्तावेजों से पता चला है कि ये अपार्टमेंट 7,361 वर्ग फुट और 9,419 वर्ग फुट के हैं और इनकी बुकिंग और खरीदारी 2015 से 2022 के दौरान हुई। हालांकि, इन प्रॉपर्टीज के लिए कन्वेएंस डीड अप्रैल 2024 में बनी। इन प्रॉपर्टीज को बंसल और धानुका फैमिली ने अलग-अलग खरीदा है। दस्तावेजों के मुताबिक, बंसल ने अगस्त 2022 में 'कैमलियास' में 7,461 वर्ग फुट का लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था। चार पार्किंग प्लॉट वाला यह फ्लैट 27.02 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। प्रॉपर्टी के लिए कन्वेएंस डीड 29 अप्रैल 2024 को बना और बंसल ने इस ट्रांजैक्शन के लिए 1.89 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई।
धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के ग्रुप चेयरमैन राम गोपाल अग्रवाल और उनके पत्नी उर्मिला धानुका ने 24 जून 2019 को 'द कैमेलियास' में 7,361 वर्गफुट का अपार्टमेंट खरीदने के लिए 24 जून 2019 को DLF के साथ समझौता किया था। उन्होंने 22.5 करोड़ रुपये में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी और इसके लिए फाइनल पेमेंट मार्च 2021 में किया गया था। इसके लिए कन्वेएंस डीड 26 अप्रैल 2024 को बनी और इसके लिए 1.35 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गई।
इसके अलावा, धानुका एग्रीटेक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल धानुका ने 'द कैमेलियास' में जून 2015 और अगस्त 2015 के दौरान 24.31 करोड़ रुपये में 7,361 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा है। इसके लिए कन्वेएंस डीड 18 अप्रैल 2024 को तैयार हुई और कुल 1.70 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गई है। इस अपार्टमेंट में चार कारों की पार्किंग के लिए जगह है। धानुका एग्रीटेक से जुडे़ एक और शख्स हर्ष धानुका ने 'द कैमेलियास' में ही 9,419 वर्ग फुट का एक और अपार्टमेंट खरीदा है। यह सौदा 32.52 करोड़ रुपये में हुआ है और इसमें 5 कारों की पार्किंग के लिए जगह है।