Kolkata News: ग्लोबल इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ने कोलकाता के प्रतिष्ठित साउथ सिटी मॉल का ₹3,250 करोड़ में अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा 17 जून 2025 को हुआ और एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी गई। इस डील में रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म एनारॉक (ANAROCK) ने मध्यस्थता की भूमिका निभाई। ब्लैकस्टोन के भारत में रियल एस्टेट अधिग्रहण के प्रमुख आशिष मोहता ने कहा कि साउथ सिटी मॉल कोलकाता में शॉपिंग, फूड, छुट्टियां और एंटरटेनमेंट के लिए एक प्रमुख डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा, 'हम भारत में अपनी बेस को मजबूत करने और इस प्रतिष्ठित मॉल में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।'
कोलकाता का प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन है साउथ सिटी मॉल
एक मिलियन वर्ग फुट से अधिक एरिया में फैले साउथ सिटी मॉल में इंटरनेशनल और इंडियन ब्रांडों की एक विशाल रेंज मौजूद है। मॉल में जारा, टॉमी हिलफिगर, लेवीज, ओनली, अरमानी, केल्विन क्लाइन सहित कई प्रीमियम रिटेल और लाइफस्टाइल आउटलेट्स हैं। इस मॉल का वार्षिक टर्नओवर करीब ₹1,800 करोड़ से अधिक है। इसमें 150 से अधिक स्टोर और 1,250 से अधिक कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग है। इस मॉल में रोजाना करीब 55,000 से 60,000 लोग आते हैं। वीकएंड में यह आंकड़ा 75,000 से 200,000 तक बढ़ जात हैं।
साउथ सिटी मॉल को क्षेत्र के रियल एस्टेट खिलाड़ियों के एक संघ द्वारा विकसित किया गया था और इसे जनवरी 2008 में लॉन्च किया गया था। मर्लिन ग्रुप के अध्यक्ष और साउथ सिटी प्रोजेक्ट्स के निदेशक सुशील मोहता ने कहा कि साउथ सिटी मॉल वास्तव में दक्षिण कोलकाता के सबसे प्रतिष्ठित और डिमांड वाले डेस्टिनेशन में से एक है।
ब्लैकस्टोन का भारत में बढ़ता दबदबा
अमेरिका बेस्ड फर्म ब्लैकस्टोन भारत में वाणिज्यिक और रिटेल रियल एस्टेट का सबसे बड़ा मालिक है। आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर 2024 तक ब्लैकस्टोन के पास $1.1 ट्रिलियन से अधिक की संपत्ति थी। ब्लैकस्टोन 2006 से भारत में निवेश कर रहा है और इसने आईटी सेवाओं, एसेट और मनी मैनेजमेंट से लेकर ऑटो पार्ट्स और ऑनलाइन एजुकेशन तक विभिन्न क्षेत्रों में $50 बिलियन से अधिक का निवेश किया है।