Property Price in Noida: नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतों जबरदस्त बढ़ोतरी हो चुकी है। जो प्रॉपर्टी 10 साल पहले 50 लाख रुपये में ली होगी अब उसकी कीमत 1 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है। नोएडा में कई सोसाइटी और प्रोजेक्टस बने हैं। यहां ऑफिसों की भरमार है जिसके कारण परिवारों के लिए नोएडा में घर खरीदना पहली पसंद बनता जा रहा है। यही कारण है कि 10 साल बाद नोएडा में प्रॉपर्टी कीमत डबल हो चुकी है।
10 साल पहले 50 लाख का फ्लैट आज है इतने करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक जो फ्लैट 10 साल पहले यानी 2015 में 50 लाख रुपये में मिल जाता था, उसकी कीमत अब करीब 1 करोड़ रुपये हो गई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को कभी मिड-रेंज और अफोर्डेबल प्रॉपर्टी के लिए जाना जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह इलाका लग्जरी प्रॉपर्टी हब बन गया है। पहले जहां 40 से 80 लाख रुपये में अच्छे फ्लैट्स मिल जाते थे, वहीं अब नए प्रोजेक्ट्स में फ्लैट्स की कीमत 1 करोड़ रुपये से ऊपर ही शुरू होती है। इसमें भी आपको एरिया पहले की तुलना में कम मिलेगा।
2023 में 24,944 करोड़ रुपये के फ्लैट्स बिके
एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में नोएडा में कुल 14,822 फ्लैट्स बिके जिनकी कुल कीमत करीब 24,944 करोड़ रुपये रही। यह जानकारी रियल एस्टेट कंसल्टेंट JLL की रिपोर्ट में दी गई है। 2022 में जहां एक फ्लैट की औसत कीमत 1.24 करोड़ रुपये थी, वहीं 2023 में यह बढ़कर 1.68 करोड़ रुपये हो गई। रिपोर्ट यह भी बताती है कि इन बेचे गए फ्लैट्स में से 23% फ्लैट्स की कीमत 3.5 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा थी।
तेजी से बढ़ रही हैं कीमतें
2019 में नोएडा के कई इलाकों में एक तीन बेडरूम फ्लैट की कीमत करीब 5,800 रुपये प्रति वर्ग फुट थी। लेकिन अब यही फ्लैट 10,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से भी ज्यादा में मिल रहा है। इवी काउंटी (Country Group) का उदाहरण लें तो 2019 में इसका रेट 6,000 रुपये प्रति वर्ग फुट था, लेकिन अब इसके रेडी-टू-मूव फ्लैट्स की कीमत 15,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई है।