Credit Cards

Qualcomm India ने 5.90 करोड़ रुपये प्रति महीना किराए पर बेंगलुरु में लिया ऑफिस स्पेस

इस डील के तहत आईटी कंपनी ग्राउंड के अलावा रियल्टी कंपनी के 12 फ्लोर का इस्तेमाल करेगी और लीज पीरियड अप्रैल 2024 से शुरू होगा। यह लीज पीरियड 108 महीनों तक चलेगा, जो 9 साल के बराबर है। हर 36 महीने यानी 3 साल के बाद किराए में 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी का भी प्रावधान होगा और सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 47.25 करोड़ रुपये जमा करने होंगे

अपडेटेड Oct 23, 2023 पर 10:33 PM
Story continues below Advertisement
आईटी कंपनी ग्राउंड के अलावा रियल्टी कंपनी के 12 फ्लोर का इस्तेमाल करेगी और लीज पीरियड अप्रैल 2024 से शुरू होगा।

बेंगलुरु की कंपनी बैगमेन डिवेलपर्स (Bagmane Developers) ने बेंगलुरु में आईटी कंपनी क्वालकॉम इंडिया को 5.90 करोड़ रुपये प्रति महीने के किराए पर ऑफिस स्पेस मुहैया कराया है। इसके तहत क्वालकॉम इंडिया (Qualcomm India) 6.21 लाख वर्गफुट ऑफिस स्पेस का इस्तेमाल करेगी। यह डील 9 साल के लिए हुई है।

इस सिलसिले में हासिल दस्तावजों के मुताबिक, इस डील के तहत आईटी कंपनी ग्राउंड के अलावा रियल्टी कंपनी के 12 फ्लोर का इस्तेमाल करेगी और लीज पीरियड अप्रैल 2024 से शुरू होगा। यह लीज पीरियड 108 महीनों तक चलेगा, जो 9 साल के बराबर है। हर 36 महीने यानी 3 साल के बाद किराए में 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी का भी प्रावधान होगा और सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 47.25 करोड़ रुपये जमा करने होंगे।

इस डील के लिए लॉक इन पीरियड 42 महीने होगा और ऑफिस की बिल्डिंग में 829 पार्किंग स्पेस भी होंगे। इस सिलसिले में टिप्पणी के लिए क्वालकॉम इंडिया और बैगमेन डिवेलपर्स से संपर्क नहीं किया जा सका। मनीकंट्रोल ने क्वालकॉम और बैगमैन दोनों कंपनियों के एग्जिक्यूटिव को इस मामले में ईमेल भेजा है।


इससे पहले गूगल (Google) ने बेंगलुरु में 6 अलग-अलग डील के जरिये 29 लाख वर्गफुट से भी ज्यादा ऑफिस स्पेस किराए पर लिया था। इस बिल्डिंग का मासिक किराया 58 रुपये वर्ग फुट से लेकर 230 रुपये वर्ग फुट तक था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।