Salman Khan: सलमान खान ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में अपना एक अपार्टमेंट बेच दिया है। प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स के अनुसार, यह लेन-देन जुलाई 2025 में दर्ज किया गया था। इस अपार्टमेंट को बेचने से सलमान खान को करीब ₹5.35 करोड़ मिले है। सलमान खान फिलहाल अपने परिवार के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। और यह फ्लैट वहां से करीब 2.2 किलोमीटर दूर स्थित है।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) के प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स के अनुसार, सलमान खान द्वारा बेचा गया अपार्टमेंट शिव अस्थान हाइट्स में स्थित है। इसका बिल्डिंग एरिया 122.45 वर्ग मीटर (लगभग 1,318 वर्ग फुट) है। इस सौदे में तीन कार पार्किंग स्पेस भी शामिल है, जो इसकी मार्केट वैल्यू को काफी बढ़ाते है। अपार्टमेंट के इस खरीद-बिक्री पर ₹32.01 लाख का स्टांप ड्यूटी और ₹30,000 का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कारोबार करने वाली कंपनी स्क्वायर यार्ड्स ने इसकी जानकारी दी है।
बांद्रा वेस्ट है एक प्राइम रियल एस्टेट हब
बांद्रा वेस्ट को मुंबई के सबसे हाई रेट वाले रियल एस्टेट बाजारों में से एक माना जाता है। यहां प्रीमियम रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी उपलब्ध है। इस इलाके में आलीशान अपार्टमेंट, हेरिटेज बंगले और बुटीक कमर्शियल डेवलपमेंट शामिल है, जो लोगों के साथ-साथ निवेशकों को भी आकर्षित करते है। यह एरिया वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, बांद्रा रेलवे स्टेशन और भविष्य में बनने वाली मेट्रो लाइनों के माध्यम से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। साथ ही यह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC), लोअर परेल और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब भी है। इसी इलाके में शाहरुख खान, आमिर खान, जावेद अख्तर, कृति सेनन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान और रेखा जैसे कई बॉलीवुड एक्टर्स का घर भी है।
बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं सलमान खान
सलमान खान बॉलीवुड के चहेते एक्टर हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया है। वो 1990 के दशक से बॉलीवुड में फिल्में कर रहे हैं। उन्होंने 'सुल्तान' (2018), 'भारत' (2020), और 'सिकंदर' (2025) जैसी कई फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग की है। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान फिल्म्स' के तहत 'ट्यूबलाइट' (2017) जैसी कई फिल्में भी बनाई है। वह 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' के संस्थापक भी हैं और विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान करते है।
सलमान खान के आगामी फिल्मी प्रोजेक्ट्स में 'बैटल ऑफ गलवान' शामिल है, जिसमें चित्रांगदा सिंह उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2020 में भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है। इसके अलावा वह कथित तौर पर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के आगामी सीजन की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे है।