RBI: देश के तीन सरकारी बैंकों ने भी अपना होम लोन सस्ता कर दिया है। रिजर्व बैंक ने 5 दिसंबर को रेपो रेट 5.50% से घटाकर 5.25% कर दिया, जिसके बाद ज्यादातर बैंकों ने होम लोन से जुड़ी दरें RLLR कम किया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शनिवार को बताया कि उसने अपनी रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट (RLLR) को घटाकर 8.35% से 8.10% कर दिया है। यह दर 6 दिसंबर 2025 से लागू हो गई है। बैंक ने साफ किया है कि MCLR और बेस रेट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा। इसके अलावा Bank of India और Indian Bank ने भी अपनी ब्याज दरें कम की हैं। इंडियन बैंक ने अपनी रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट 8.20% से घटाकर 7.95% कर दी है। ये नई दरें 6 दिसंबर से लागू हो गई हैं।
अगर आपका होम लोन RLLR से जुड़ा है, तो इस कटौती का फायदा आपको अगली रीसेट डेट पर मिलेगा या तो EMI कम होगी या लोन का पीरियड घटेगा। लेकिन जिन लोगों का लोन MCLR या Base Rate से जुड़ा है, उन्हें अभी कोई फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि इन दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Bank of India ने भी अपने रेपो बेस्ड लैंडिंग रेट (RBLR) में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर दी है। बैंक की नई दरें 5 दिसंबर से लागू हो गई हैं। पहले RBLR 8.35% था, जो अब घटकर 8.10% हो गया है। बैंक ने कहा कि यह बदलाव आरबीआई की मौद्रिक नीति में की गई कटौती के चलते किया गया है। बैंक का कहना है कि RBLR कम होने से उन ग्राहकों को राहत मिलेगी जिनके होम लोन, कार लोन या MSME लोन रिपो रेट से जुड़े हैं। ब्याज दर घटने का मतलब है कि EMI कम होगी या फिर लोन जल्दी खत्म होगा। इससे लाखों उधार लेने वालों पर मंथली बोझ हल्का पड़ने की उम्मीद है।
Indian Bank ने भी यही कदम उठाते हुए अपना Repo Linked Benchmark Lending Rate (RBLR) घटा दिया है। बैंक ने RBLR को 8.20% से कम करके 7.95% कर दिया है। नई दरें 6 दिसंबर 2025 से लागू हो गई है। बैंक की ओर से बताया गया कि यह कटौती पूरी तरह से आरबीआई की नई पॉलिसी को ध्यान में रखकर की गई है। इसके अलावा Indian Bank ने अपने MCLR में भी 5 बेसिस प्वॉइंट की कमी की है, जिससे लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दरें और भी सस्ती हो जाएंगी।