रामनवमी पर सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का तिलक, अयोध्या राममंदिर जाने का है मन, जानें बस, ट्रेन और फ्लाइट की डिटेल्स

RamMandir: राममंदिर में इस बार नवरात्रि पर खास तैयारियां की गई हैं। राम मंदिर में कलश स्थापना के साथ अयोध्या में नवरात्रि उत्सव और मेले की शुरूआत हुई। रामनवमी के लिए राम लला को मोर और अन्य वैष्णव प्रतीकों की कढ़ाई वाले रंगीन रेशम और सूती कपड़े पहनाए जाएंगे। क्या आपको भी रामनवमी पर रामलला के दर्शन करने हैं। यहां जानें अपनी गाड़ी, बस, ट्रेन या फ्लाइट से कैसे जाएं राम की नगरी अयोध्या..

अपडेटेड Apr 11, 2024 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
RamMandir: क्या आप भी रामनवमी के दिन अयोध्या के राममंदिर जाना चाहते हैं।

RamMandir: राममंदिर में इस बार नवरात्रि पर खास तैयारियां की गई हैं। राम मंदिर में कलश स्थापना के साथ अयोध्या में नवरात्रि उत्सव और रामनवमी मेले की शुरुआत भी हुई। राम नवमी के लिए राम लला को मोर और अन्य वैष्णव प्रतीकों की कढ़ाई वाले रंगीन रेशम और सूती कपड़े पहनाए जाएंगे। राम मंदिर के गर्भगृह में चांदी का कलश स्थापित किया गया है। राम मंदिर 17 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर एक दुर्लभ खगोलीय घटना का भी गवाह बनेगा। मंदिर में आने वाले भक्तों को एक दुर्लभ सालाना कार्यक्रम का गवाह बनने का मौका मिलेगा, जिसमें सूरज की रोशनी को इस तरह गिरने दिया जाएगा कि वह रामलला की नई मूर्ति के माथे पर तिलक लगाएगी। रामनवमी के दिन राममंदिर में इसे लेकर खास तैयारी भी की है। क्या आप भी इस दिन अयोध्या के राममंदिर जाना चाहते हैं। यहां आपको तरीका बता रहे हैं।

बस से जा सकते हैं अयोध्या

अगर आप दिल्ली से सड़क के रास्ते अयोध्या जाना चाहते हैं तो आपको बस के अलावा प्राइवेट टैक्सी भी ले सकते हैं। अयोध्या जानें के लिए दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड बस ले सकते हैं। आप यूपी रोडवेज की बस ले सकते हैं या वॉल्वो भी बुक कर सकते हैं। यूपी रोडवेज की बस 1359 रुपए में दिल्ली से राम की नगरी अयोध्या पहुंचा देगी।


इसके अलावा Red Bus या पेटीएम के जरिये अयोध्या जानें वाली बस बुक कर सकते हैं। ये बस आपको दिल्ली के कश्मीरी गेट से मिलेगी। इसके लिए आपको एक सीट के 1,800 से 2000 रुपये चुकाने होंगे। ये बस रात को 9 से 10 बजे के बीच चलती है सुबह 9-10 बजे अयोध्या पहुंचा देती है।

अपनी गाड़ी से भी जा सकते हैं अयोध्या

अगर आप अपनी गाड़ी से अयोध्या जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। दिल्ली से आगरा का रास्ता करीब 700 किलोमीटर है। यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के जरिये 9 से 10 घंटे में पहुंच सकते हैं। इस दौरान आपको 1200 रुपये तक का टोल टैक्स देना होगा। आपका तब पेट्रोल और डीजल का खर्च भी आएगा। यानी, करीब 7,000 से 9,000 रुपये में अयोध्या पहुंचा जाएंगे।

ट्रेन से जा सकते हैं अयोध्या

आप ट्रेन से भी अयोध्या जा सकते हैं। दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस (22426) सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खुलती है और उसी दिन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचा देती है। इस ट्रेन से सिर्फ 8 घंटे में अयोध्या पहुंच सकते हैं। इसका किराया 1600 से लेकर 3000 रुपए तक है। ये किराया सीट के मुताबिक है।

अयोध्या एक्सप्रेस (14206)

अयोध्या एक्सप्रेस (14206) ट्रेन करीब 13 घंटे में पहुंचा देगी। ये ट्रेन दिल्ली स्टेशन से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर चलती है और अगले दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचा देती है। इसमें किराया सीट के मुताबिक 350 रुपये से 950 रुपये है।

कैफियत एक्सप्रेस (12226)

दिल्ली स्टेशन से रात को 8 बजकर 25 मिनट पर मिलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर अयोध्या पहुंच जाएंगे। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 390 रुपये और थर्ड एसी 1025 रुपये है।

फरक्का एक्सप्रेस (13484)

ये ट्रेन दिल्ली से रात को 9 बजकर 40 मिनट पर मिलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर अयोध्या पहुंचा देगी। इसमें किराया 360 रुपये से 900 रुपये तक है।

अमृत भारत एक्सप्रेस (15558)

अमृत भारत एक्सप्रेस आनंद विहार से अयोध्या पहुंचा देगी। ये दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर आनंद विहार से चलेगी और रात 1 बजे के करीब अयोध्या पहुंचा देगी।

अयोध्या जानें के लिए ले सकते हैं दिल्ली से फ्लाइट

फ्लाइट आपको कुछ ही घंटों में दिल्ली से अयोध्या पहुंचा देगी। Make my trip की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से Air India Express, IndiGO, स्पाइजेट, Akasa Air की फ्लाइट है। फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट 1 घंटे 40 मिनट में पहुंचा देगी। फ्लाइट आप अपने टाइम की सुविधा के मुताबिक ले सकते हैं। फ्लाइट का औसत किराया 4,200 से 4,800 रुपये तक है। एयरपोर्ट से राममंदिर की दूरी करीब 11 किलोमीटर है। एयरपोर्ट से राम मंदिर 25 मिनट में पहुंच जाएंगे।

राम मंदिर में प्रवेश

राम मंदिर में दर्शन के दौरान आपको 5 चौकियां मिलेंगी। यहां आपको पहले सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ सकता है। राम मंदिर में दर्शन के लिए सिंह द्वार से प्रवेश करना होगा, इसमें 32 सीढ़ियां चढ़कर जाना होगा। वृद्ध और विकलांग के लिए व्हीलचेयर की सुविधा मिल जाएगी।

ऑनलाइन ले सकते हैं प्रवेश पास

भक्तों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुविधा और समय बचाने के लिए अपने मोबाइल फोन, जूते, पर्स आदि मंदिर परिसर के बाहर छोड़ दें। आप राम मंदिर में सुबह 4 बजे मंगला आरती, सुबह 6:15 बजे श्रृंगार आरती और रात 10 बजे शयन आरती में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए भक्तों के नाम, उम्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और शहर सहित जानकारी आवश्यक है। राम मंदिर में प्रवेश पास निःशुल्क है। इसके लिए कोई फीस नहीं देनी है। ये पास श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट से लिए जा सकते हैं।

IRCTC Package: नवरात्रि में करें मां वैष्णों के दर्शन, ये है आईआरसीटीसी का खास टूर पैकेज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 11, 2024 4:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।