RBI के गोल्ड लोन को लेकर 8 बड़े फैसले! अब सोने पर 85% तक लोन, जल्दी मिलेगा गोल्ड वापस, ये हैं नए नियम

अगर आप सोना या चांदी गिरवी रखकर लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इससे जुड़े नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं। नए नियमों का मकसद है कि आम लोगों को लोन आसानी से मिले और बैंक या लोन देने वाले संस्थान पारदर्शी तरीके से काम करें।

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 1:45 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप सोना या चांदी गिरवी रखकर लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है।

अगर आप सोना या चांदी गिरवी रखकर लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इससे जुड़े नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं। नए नियमों का मकसद है कि आम लोगों को लोन आसानी से मिले और बैंक या लोन देने वाले संस्थान पारदर्शी तरीके से काम करें। अब आपको ज्यादा लोन मिल सकेगा, कम कागजी कार्रवाई होगी और अगर लोन चुका दिया तो आपका सोना भी जल्दी वापस मिलेगा। ये नए नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे।

किस पर लागू होंगे नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोने और चांदी को गिरवी रख कर मिलने वाले लोन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 6 जून को जारी इस नए फ्रेमवर्क का मकसद है कि ग्राहकों को ज्यादा सुविधा मिले और लोन देने वाले संस्थानों पर निगरानी और सख्ती बढ़े। ये नए नियम सभी कमर्शियल बैंक, एनबीएफसी, कोऑपरेटिव बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों पर लागू होंगे।


1. अब मिलेगा ज्यादा लोन

अब ग्राहक सोने के प्राइस का 85% तक लोन ले सकते हैं, जो पहले 75% था। यह नियम 2.5 लाख रुपये तक के लोन (ब्याज समेत) पर लागू होगा। उदाहरण के लिए अगर आपके पास 1 लाख रुपये की कीमत का सोना है, तो अब आप 85,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं, जो पहले 75,000 रुपये था।

2. 2.5 लाख रुपये तक लोन के लिए नहीं होगी इनकम या क्रेडिट चेक

इस लिमिट के अंदर लोन लेने वालों को अब इनकम प्रूफ या क्रेडिट स्कोर की जांच की जरूरत नहीं होगी। इससे ग्रामीण और कम इनकम वर्ग के लोगों को आसानी से लोन मिल सकेगा।

3. बुलेट रिपेमेंट लोन की लिमिट तय

बुलेट रिपेमेंट लोन, जिसमें पूरा मूलधन और ब्याज अंत में एक साथ चुकाना होता है, अब 12 महीनों में चुकाना अनिवार्य होगा।

4. गिरवी रखी जाने वाली सोना-चांदी की लिमिट

अब ग्राहक अधिकतम जितना सोना-चांदी गिरवी रख सकते हैं, उसकी लिमिट तय कर दी गई है।

सोने के गहने: 1 किलो

सोने के सिक्के: 50 ग्राम

चांदी के गहने: 10 किलो

चांदी के सिक्के: 500 ग्राम

ये लिमिट एक ग्राहक पर सभी ब्रांचों को मिलाकर लागू होंगी।

5. लोन चुकाने के बाद तेजी से लौटेगा सोना

अब लोन बंद करने के बाद सोना या चांदी उसी दिन या अधिकतम 7 वर्किंग डेज में लौटाना जरूरी होगा। अगर देर होती है, तो बैंक को हर दिन के लिए ग्राहक को 5,000 रुपये मुआवजा देना होगा।

6. नुकसान या लॉस होने पर मिलेगा पूरा मुआवजा

अगर गिरवी रखा गया सोना या चांदी बैंक की गलती से गुम हो जाए या खराब हो जाए, तो ग्राहक को पूरा मुआवजा दिया जाएगा।

7. पारदर्शी नीलामी प्रोसेस

अगर ग्राहक लोन नहीं चुका पाता और बैंक सोने की नीलामी करता है तो नीलामी से पहले नोटिस देना होगा। रिजर्व प्राइस मार्केट प्राइस के 90% से कम नहीं होगा (दो बार नीलामी फेल होने के बाद 85%)। नीलामी में बचे अमाउंट ग्राहक को 7 दिनों में लौटानी होगी।

8. लोकल भाषा में जानकारी देना जरूरी

लोन की शर्तें और वैल्युशन की जानकारी ग्राहक की स्थानीय भाषा में दी जाएगी। अगर ग्राहक पढ़ना-लिखना नहीं जानता, तो उसे एक गवाह की उपस्थिति में जानकारी दी जाएगी।

नए नियम कब से लागू होंगे?

यह पूरा नया सिस्टम 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा। इससे पहले लिए गए लोन पर पुराने नियम ही मान्य होंगे। RBI के इस कदम से सोने और चांदी पर लोन लेना ज्यादा आसान, पारदर्शी और सुरक्षित होगा। खासतौर पर छोटे कस्बों और गांवों में रहने वाले लोगों को इससे बड़ा फायदा मिलेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 09, 2025 1:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।