Jio Independence Diwali Offer: जियो अपने ग्राहकों के लिए खास दिवाली ऑफर (Jio Diwali Offer) लेकर आया है। वह अपने ग्राहकों प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा है। Jio अपने सालाना प्लान पर ये ऑफर दे रहा है। यानी, यूजर्स को अभी रिजार्च कराने पर 365 दिन नहीं बल्कि 388 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में ग्राहकों 5G डेटा भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान के फायदे और मंथली खर्च के बारे में..