Adani Power Q2 Results: अदाणी पावर के लिए सितंबर तिमाही इतनी धांसू रही कि इसकी धमक शेयर मार्केट में भी दिखाई दी। कंपनी ने आज चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 के वित्तीय नतीजे पेश किए। जारी नतीजे के मुताबिक कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 848 फीसदी उछलकर 6594 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 7 फीसदी से अधिक उछलकर 393.15 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती तो आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह 2.12 फीसदी की मजबूती के साथ 372.75 रुपये (Adani Power Share Price) पर बंद हुआ है।
Adani Power Q2 Results की खास बातें
EBITDA में सुधार, हायर वन-टाइम इनकम और डेफर्ड टैक्स एसेट की पहचान के चलते सितंबर तिमाही में अदाणी पावर का मुनाफा सालाना आधार पर 696 करोड़ रुपये से 848 फीसदी उछलकर 6594 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका कंसालिडेटेड EBITDA भी इस दौरान बेहतर सेल्स वॉल्यूम, फ्यूल की कम लागत और हायर मर्चेंट टैरिफ के चलते 202 फीसदी उछलकर 4336 करोड़ रुपये और कंसालिडेटेड रेवेन्यू भी 61 फीसदी बढ़कर 12155 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका पावर सेल्स वॉल्यूम 65 फीसदी बढ़कर 1810 करोड़ यूनिट्स रहा।
देश की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर है Adani Power
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर निजी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी थर्मल पावर प्रोड्यूसर है। गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में इसके आठ पावर प्लांट्स हैं जिसकी क्षमता 15210 मेगावाट थर्मल पावर पैदा करने की है। इसके अलावा दुजरात में 40 मेगावाट की क्षमता का एक सोलर पावर प्लांट भी है। शेयरों की बात करें तो 28 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 132.55 रुपये पर था। इस लेवल से सात महीने में यह 209 फीसदी उछलकर 12 सितंबर 2023 को 410 रुपये पर पहुंच गया जो इसका एक साल का हाई है।