Jio ने बदले 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा प्लान के फायदे, चेक करें क्या मिलेगा एक्स्ट्रा

Reliance Jio: अगर आप Jio के 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। पहले ये दोनों डेटा प्लान आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी के अनुसार चलते थे। यानी अगर आपके बेस प्लान की वैलिडिटी 42 दिन बची थी, तो यह डेटा प्लान भी 42 दिन तक काम करता।

अपडेटेड Feb 09, 2025 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
Reliance Jio: अगर आप Jio के 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है।

Reliance Jio: अगर आप Jio के 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्लान का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए काम की खबर है। पहले ये दोनों डेटा प्लान आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी के अनुसार चलते थे। यानी अगर आपके बेस प्लान की वैलिडिटी 42 दिन बची थी, तो यह डेटा प्लान भी 42 दिन तक काम करता। लेकिन अब Jio ने इनकी वैलिडिटी बदल दी है और अब इन प्लान्स की अपनी अलग वैलिडिटी होगी।

क्या बदला है इन प्लान्स में?

Jio 69 रुपये डेटा प्लान


अब इस प्लान की वैलिडिटी केवल 7 दिन होगी।

इसमें 6GB डेटा मिलेगा।

यह तभी काम करेगा जब आपके पास कोई एक्टिव बेस प्लान होगा।

Jio 139 रुपये डेटा प्लान

अब इस प्लान की वैलिडिटी भी सिर्फ 7 दिन होगी।

इसमें 12GB डेटा मिलेगा।

यह प्लान भी तभी चलेगा जब आपके पास एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा।

Jio के अन्य छोटे डेटा वाउचर

अगर आपको कम समय के लिए डेटा चाहिए, तो Jio के पास और भी कई छोटे डेटा प्लान हैं।

11 रुपये प्लान: 1 घंटे के लिए डेटा मिलता है।

19 रुपये प्लान: 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा मिलता है।

Jio वापस लाया 189 रुपये प्लान

Jio ने अपना 189 रुपये का प्लान भी फिर से शुरू कर दिया है। इस प्लान में कई फायदे मिलेंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS, और 2GB डेटा की सुविधा दी जा रही है, जिससे वे आसानी से कॉल कर सकते हैं। मैसेज भेज सकते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो कम कीमत में बेसिक मोबाइल सर्विसेज का फायदा उठाना चाहते हैं। हालांकि, इसमें मिलने वाला डेटा सीमित है, इसलिए यह उन लोगों के लिए बेहतर रहेगा, जिन्हें रोजाना ज्यादा इंटरनेट की जरूरत नहीं होती।

7th Pay Commission: 56% होगा महंगाई भत्ता, फरवरी की इस तारीख को सरकार करेगी ऐलान, 1

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 09, 2025 9:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।