Jio Plans: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। रिलायंस जियो ने 19 प्लान महंगे कर दिये हैं। जियो ने अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा टॉपअप प्लान का रेट बढ़ा दिया है। जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये का था जिसका दाम बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया है। अब जियो का डेटा टॉपअप प्लान 15 रुपये में नहीं, बल्कि 19 रुपये मिलेगा। ग्राहकों को 1GB डेटा के लिए 19 रुपये चुकाने होंगे, जो पहले 15 रुपये में मिल जाता था। जियो ने अपने 19 प्लान के टैरिफ बढ़ाए हैं, जिनमें 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड ऑप्शन हैं।
रिलायंस जियो के डेटा टॉपअप प्लान के नए रेट (Reliance Jio Top-up Plan New Rate)
रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान के नये रेट (Reliance Jio Plan New Rate List)
पोस्टपेड प्लान का नया रेट
पोस्टपेड प्लान भी महंगे हैं। 30GB डेटा प्रदान करने वाले 299 रुपये के प्लान की कीमत अब बिलिंग साइकिल के लिए 349 रुपये है। 75GB डेटा वाले 399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 449 रुपये हो गई है।
जियो ने लॉन्च की नई सर्विस - जियोसेफ और जियोट्रांसलेट
टैरिफ बढ़ोतरी के साथ ही जियो ने JioSafe और JioTranslate की भी घोषणा की है। JioSafe कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल ट्रांसफर के लिए एक क्वांटम-सेफ ऐप है और यह 199 रुपये मंथली खर्च में मिलेगा। JioTranslate प्रति माह 99 रुपये में वॉइस कॉल, वॉइस मैसेज, टेक्स्ट और इमेज का अनुवाद करने का ऐप है।