Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL: देश में जब प्रीपेड प्लान की बात की जाती है तो ज्यादातर लोग सस्ते प्लान तलाशते हैं। यहां टेलिकॉम कंपनियों के 300 रुपये से कम कीमत वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। एयरटेल, जियो और Vi 299 रुपये का प्लान ऑफर कर रहे हैं। वहीं, बीएसएनएल 269 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है। ये प्लान वैल्यू फॉर मनी प्लान है जिसमें ग्राहकों को हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS का फायदे मिल रह हैं। इन्हें आप अपनी सुविधा के मुताबिक चुन सकते हैं।
जियो का 299 रुपये का मंथली रिचार्ज प्लान (Jio Rs 299 monthly recharge plan)
Jio भी 299 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। प्लान में आपको 2GB, 4G डेटा मिलेगा। जियो के इस प्लान में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात कर पाएंगे। साथ ही रोजाना 100 SMS फ्री मिलेंगे।
एयरटेल 299 रुपये का मंथली रिचार्ज प्लान (Airtel Rs 299 monthly recharge plan)
यदि आप अपने एयरटेल प्रीपेड नंबर को 299 रुपये के प्लान से रिचार्ज करते हैं, तो आप देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल कर पाएंगे। इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही रोजाना 1.5GB 4G डेटा मिलेगा। इस प्लान में रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलेंगे।
Vi का 299 रुपये का मंथली रिचार्ज प्लान (Vi Rs 299 monthly recharge plan)
Vi के पास अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 299 रुपये का मंथली रिचार्ज प्लान है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल की तरह वोडाफोन आइडिया रोजाना 1.5जीबी 4 जी डेटा देगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल और 100 SMS मुफ्त
बीएसएनएल का 269 रुपये का मासिक रिचार्ज प्लान (BSNL Rs 269 monthly recharge plan)
अगर आप 300 रुपये के अंदर वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज प्लान देख रहे हैं, तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया जो प्लान के फायदे 299 में दे रहे हैं, BSNL वही फायदे 269 रुपये में दे रहा है। BSNL चाहे सस्ता प्लान दे रहा हो लेकिन लोग अक्सर इसके नेटवर्क की शिकायत करते हैं। BSNL 269 रुपये में रोजाना 2जीबी डेटा दे रहा है। ये 30 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल दे रहा है।