Jio Prepaid Plan: भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया धमाकेदार प्लान लेकर आया है। यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं। ये प्लान 11 महीने का प्लान है। ये प्लान सिर्फ 895 रुपये का है। जियो के 895 रुपये के प्लान में पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। जियो के इस प्लान की एक दिन की कॉस्ट निकाले तो ये सिर्फ 3 रुपये से भी कम आती है। अगर इससे ही एक महीने की कॉस्ट निकालें तो वह 80 रुपये से भी कम है। यानी, ये जियो का वैल्यू फॉर मनी प्लान है। जानिये प्लान की डिटेल्स।
प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
इस प्लान के तहत ग्राहक को सभी लोकल और STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल फ्री मिलेंगी। 50 SMS मुफ्त मिलेंगे। साथ ही 2GB हाई-स्पीड डेटा एक महीने के लिए मिलेगा। यानी इस पूरे प्लान के पीरियड में कुल 24GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। हालांकि, जियो के इस प्लान में ज्यादा डेटा नहीं मिलेगा लेकिन जो लोग मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग, हल्का डेटा डाउनलोड करने और जरूरी कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये प्लान काफी फायदेमंद है।
यह जरूरी है कि आप इस प्लान को लेने से पहले यह जान लें कि यह सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। 895 वाला यह प्लान केवल Jio Phone और Jio Bharat Phone ग्राहकों के लिए ही मान्य होगा। अगर आपके पास स्मार्टफोन है और उसमें जियो का सिम लगा है, तो आप इस प्लान का फायदा नहीं ले पाएंगे। जियो के 895 रुपये का प्लान 336 दिनों का है। इस प्लान का मंथली खर्च निकाले तो वह सिर्फ 80 रुपये आता है। डेली खर्च 3 रुपये आता है।
हर जरूरत के लिए Jio के पास है प्लान
जियो अब हर तरह के ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान पेश करता है, जैसे कि एंटरटेनमेंट प्लान्स, ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड प्लान्स, सालाना प्लान्स, डेटा पैक्स, जियो फोन और भारत फोन प्लान्स आदि।