Sahara Refund Status Check: सरकार ने सहारा की स्कीमों में पैसा लगाने वाले निवेशका का पैसा लौटाने का काम शुरू कर दिया है। कुछ हफ्ते पहले सीआरसीएस सहारा पोर्टल (CRCS Sahara Portal) लॉन्च किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में जमाकर्ताओं को रिफंड देने की पहल की। सरकार ने जमाकर्ताओं को पहली किश्त के तौर पर 4 अगस्त को 112 निवेशकों को रिफंड किया है। इन जमाकर्ताओं को उनके बैंक खातों में 10,000 रुपये मिले हैं। यह सहारा रिफंड प्रक्रिया की शुरुआत है। अब ज्यादातर सभी सही निवेशकों को उनका पैसा जल्द से जल्द मिलने की उम्मीद है।
कब प्रोसेस किया जाएग रिफंड?
सीआरसीएस सहारा पोर्टल के माध्यम से क्लेम फाइल करने के बाद आपके दावे को प्रोसेस किया जाएगा। ये वैरिफिकेशन का काम 30 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद सीआरसीएस वैरिफाइड जमाकर्ता के बैंक खाते में पहली किश्त उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगा। ये काम वैरिफिकेशन के 15 दिनों के अंदर पूरा कर दिया जाएगा। यानी, क्लेम अप्लाई करने के 45 दिनों के अंदर पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
आप कैसे ट्रैक कर सकते हैं अपना रिफंड
जमाकर्ता के खाते में रिफंड सफलतापूर्वक जमा हो जाने पर जमाकर्ता को SMS या ईमेल के माध्यम से उनके स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा, जमाकर्ता सीआरसीएस सहारा पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in/) पर जाकर भी इसको चेक कर सकते हैं। एक बार क्लेम सही तरीके से सबमिट होने के बाद पोर्टल एक Acknowledgment नंबर डिपॉजिटर के लिए जारी करता है। एक कंफर्मेसन का मैसेज सिस्टम आपको मोबाइल नंबर पर भी भेजता है।
इन चार समितियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मिलेगा पैसा वापिस
चार सहकारी समितियों - सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी के सही जमाकर्ताओं के वैलिड क्लेम के लिए सीआरसीएस सहारा पोर्टल बनाया गया है। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई को सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया था। यह पोर्टल सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में निवेशकों के लगाए पैसे को तेजी से लौटाने के लिए बनाया गया है।