Credit Cards

Credit Card Benefits: गर्मी में ट्रैवल का प्लान? ये 5 क्रेडिट कार्ड फायदे कराएंगे जोरदार बचत

Credit Card Travel Benefits: गर्मियों में ट्रैवल के दौरान सही क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये बचाए जा सकते हैं। इससे आपका ट्रैवल किफायती और आरामदायक बन सकता है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड Apr 03, 2025 पर 11:18 PM
Story continues below Advertisement
सही क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके आप अपने ट्रिप पर हजारों रुपये बचा सकते हैं।

Credit Card Travel Benefits: गर्मियों का मौसम आते ही ट्रैवल का मूड बनना लाजिमी है। चाहे फैमिली के साथ हिल स्टेशन की ठंडी वादियों में जाना हो या दोस्तों के साथ किसी विदेशी बीच पर मस्ती करनी हो, एक चीज कॉमन रहती है- खर्च! लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके आप अपने ट्रिप पर हजारों रुपये बचा सकते हैं?

क्रेडिट कार्ड सिर्फ पेमेंट का जरिया ही नहीं, बल्कि उसमें कई छिपे हुए फायदे होते हैं। आपकी यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक और किफायती बना सकते हैं। आइए जानते हैं, वो 5 खास क्रेडिट कार्ड फायदे, जो आपकी ट्रैवलिंग को स्मार्ट और बजट-फ्रेंडली बना देंगे।

एक्सक्लूसिव ट्रैवल डील्स और रिवॉर्ड्स


अधिकतर बड़े बैंक अपनी खुद की ट्रैवल पोर्टल्स उपलब्ध करते हैं। यहां से आपको फ्लाइट, होटल और हॉलिडे पैकेज पर शानदार डिस्काउंट मिल सकता है।

  • HDFC SmartBuy- 5X या 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशबैक
  • Axis Travel Edge- रिवॉर्ड पॉइंट्स को छूट वाली यात्रा बुकिंग में बदलने का मौका
  • ICICI iShop- पार्टनर प्लेटफॉर्म्स पर 36% तक का रिवॉर्ड रेट
  • अगर आपके पास प्रीमियम कार्ड है, तो आपको और भी ज्यादा फायदे मिल सकते हैं।

Foreign university insurance, overseas student travel policies or both: How to take your pick

Concierge Service- आपकी ट्रैवल असिस्टेंट

क्या आपको अपनी यात्रा की बुकिंग में समय बर्बाद करना पसंद है? नहीं न! किसी को भी पसंद नहीं होता, कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स कंसीयर्ज सेवाएं (Concierge Service) देते हैं। इसमें एक डेडिकेटेड टीम आपकी फ्लाइट बुकिंग, होटल रिजर्वेशन, कार रेंटल और रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडेम्प्शन में मदद करती है। इससे आपको एक्सक्लूसिव डील्स और अपग्रेड्स भी मिल सकते हैं।

फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस से सेफ्टी भी, बचत भी

यात्रा के दौरान बैग खो जाना, फ्लाइट कैंसिल होना या मेडिकल इमरजेंसी आ जाना आम बातें हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कई क्रेडिट कार्ड्स ₹1 करोड़ तक का फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस देते हैं? इसका मतलब है कि आपको अलग से इंश्योरेंस खरीदने की जरूरत नहीं। इससे आपकी बचत होगी, मन भी शांत रहेगा और आप ट्रैवल का पूरा मजा ले पाएंगे।

Maldives loses out; Phuket, Bangkok top picks as travel bookings soar for Christmas, New Year

इंटरनेशनल ट्रांजैक्शंस पर फॉरेक्स फीस माफ!

अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं, तो क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2-3% तक फॉरेक्स मार्कअप फीस लगती है। लेकिन कुछ प्रीमियम कार्ड्स इस फीस को घटाकर 1% या पूरी तरह माफ कर देते हैं। यानी, आपके हर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर सीधा फायदा।

फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस से आरामदायक सफर का मजा

एयरपोर्ट लाउंज में जाना कई बार महंगा हो सकता है। घरेलू यात्राओं में ₹1,000-₹2,500 और इंटरनेशनल ट्रिप में ₹3,000 से भी ज्यादा। लेकिन कई क्रेडिट कार्ड्स फ्री लाउंज एक्सेस और प्रायोरिटी पास मेंबरशिप ऑफर करते हैं। इससे आपको फ्री मील्स, Wi-Fi और कंफर्टेबल सीटिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जो आपकी ट्रैवल को और आरामदायक बनाती हैं।

यह भी पढ़ें : Gold Price: शिखर पर सोना, क्या गहनों की बिक्री पर भी पड़ा है असर?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।