Credit Cards

SBI Account में नॉमिनी का नाम नहीं दिया है? ऐसे ऑनलाइन ऐड कर सकते हैं नॉमिनी

बैंक में सेविंग्स या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में नॉमिनी बनाना बहुत जरूरी है। अगर आपने नॉमिनी का नाम दिया है तो यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास नेटबैंकिंग सुविधा होनी चाहिए। आप बैंक की ब्रांच जाकर भी नॉमिनेशन का फॉर्म भर सकते हैं

अपडेटेड Sep 18, 2024 पर 1:14 PM
Story continues below Advertisement
बैंक अकाउंट में नॉमिनी का नाम ऐड होने से अकाउंटहोल्डर के निधन पर पैसे के ट्रांसफर में दिक्कत नहीं आती है।

आपने अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में नॉमिनी बनाया है? अगर नहीं तो यह काम जल्द कर दें। इससे अकाउंटहोल्डर का निधन होने पर पैसे के ट्रांसफर में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जब अकाउंटहोल्डर की मौत हो जाने के बाद अकाउंट में जमा पैसे उसकी बीवी या बच्चों को ट्रांसफर कराने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यह प्रक्रिया बहुत लंबी हो जाती है।

नेटबैंकिंग फैसिलिटी नहीं है तो अप्लाई कर दें

अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है और आपने उसमें नॉमिनी का नाम दिया है तो आपको जल्द नॉमिनी ऐड करना चाहिए। यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास नेटबैंकिंग फैसिलिटी होना जरूरी है। अगर आपने अब तक यह फैसिलिटी नहीं ली है तो आप फॉर्म भरकर अपनी ब्रांच में दे सकते हैं। इससे आपकी नेटबैंकिंग फैसिलिटी शुरू हो जाएगी। फिर आप आसानी से अपने अकाउंट में नॉमिनी का नाम ऐड कर सकेंगे।


नेटबैंकिंग के जरिए ऐसे ऐड कर सकते हैं नॉमिनी का नाम

1. अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से Onlinesbi.com पर लॉग-इन करें।

2. मेन्यू में 'रिक्वेस्ट एंड इनक्वायरी' सेक्शन में जाए।

3. 'ऑनलाइन नॉमिनेशन' ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. उस अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिसमें आप नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं। फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

5. नॉमनी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और अकाउंट होल्डर से रिश्ता बताएं।

6. फिर फॉर्म को सब्मिट कर दें।

7. अपने मोबाइल फोन पर आए हाई-सिक्योरिटी पासवर्ड को एंटर करें।

8. अंत में 'कनफर्म' बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: Life Certificate: अपने मोबाइल से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, ये है तरीका

ब्रांच जाकर भी नॉमिनी का नाम ऐड कर सकते हैं

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप बैंक के ब्रांच में जाकर भी यह काम कर सकते हैं। अच्छा होगा कि आप बैंक की वेबसाइट से नॉमिनेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें। फिर उसमें पूरी जानकारी भरने के बाद उसे बैंक की ब्रांच जाकर सब्मिट कर दें। कोई व्यक्त किसी वक्त अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी का नाम ऐड कर सकता है या हटा सकता है। ज्वाइंट लॉकर अकाउंट में दो लोगों को नॉमिनी बनाया जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।