SBI Bank: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को अप्रैल के बाद मई महीने में एक और झटका दिया है। SBI ने अपनी रेगुलर एफडी के साथ स्पेशल एफडी पर भी इंटरेस्ट रेट घटा दिया है। बैंक ने अपनी रेगुलर एफडी पर इंटरेस्ट रेट 0.20 फीसदी घटा दिया है। साथ ही स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि पर भी इंटरेस्ट रेट 0.20 फीसदी घटा दिया है। एसबीआई ने अप्रैल की शुरुआत में अपनी पहले से चली आ रही स्पेशल एफडी अमृत कलश बंद कर दी थी। अब उसके साथ चल रही स्पेशल 444 दिनों की स्पेशल एफडी पर भी इंटरेस्ट रेट घटाया था। लेकिन मई में एक बार फिर बैंक ने एफडी रेट्स अमृत वृष्टि योजना पर घटा दिया है।
अमृत वृष्टि एफडी स्कीम 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम है। इसमें अभी तक सामान्य ग्राहकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75% और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर नागरिकों को 7.85% सालाना ब्याज दिया जा रहा था। फिर 15 अप्रैल 2025 से इस एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.05%, सीनियर सिटीजन को 7.55% और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर नागरिकों को 7.65% सालाना ब्याज का ऐलान किया गया। अब एक बार फिर ब्याज घटा दिया है। अब 16 मई 2025 से अमृत वृष्टि पर इतना ब्याज मिलेगा।
अमृत वृष्टि 444 दिनों की एफडी योजना पर 16 मई 2025 से इतना मिलेगा इंटरेस्ट
सुपर सीनियर सिटीजन - 7.45%
क्या है SBI अमृत वृष्टि स्कीम?
यह एक टर्म डिपॉजिट योजना है, जिसका पीरियड 444 दिनों का है। यानी, इसमें पैसा 444 दिनों के लिए निवेश किया जाएगा। इस योजना का फायदा घरेलू और एनआरआई (NRI) ग्राहक उठा सकते हैं। यह योजना उन फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होगी जिनकी निवेश का पैसा 3 करोड़ रुपये से कम है। ब्याज का पेमेंट मंथली, तिमाही या छमाही आधार पर किया जाएगा।
ग्राहक SBI की शाखाओं, YONO SBI और YONO Lite मोबाइल ऐप्स या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। 444-दिनों का पीरियड चुनने पर यह योजना ऑटोमेटिक लागू हो जाएगी।