Credit Cards

SBI कार्ड और फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया नया Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड, मिलेगा कैशबैक और ये फायदे

SBI कार्ड और फ्लिपकार्ट ने मिलकर एक नया Flipkart SBI को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो फ्लिपकार्ट के अलावा Myntra, Shopsy और Cleartripपर ज्यादा शॉपिंग करते हैं

अपडेटेड Aug 27, 2025 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
SBI कार्ड और फ्लिपकार्ट ने मिलकर एक नया Flipkart SBI को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

SBI कार्ड और फ्लिपकार्ट ने मिलकर एक नया Flipkart SBI को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो फ्लिपकार्ट के अलावा Myntra, Shopsy और Cleartripपर ज्यादा शॉपिंग करते हैं।

यह कार्ड मास्टरकार्ड और वीजा दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसे ग्राहक आसानी से फ्लिपकार्ट ऐप या एसबीआई कार्ड की वेबसाइट से डिजिटल तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।

इस कार्ड पर ग्राहकों को कई तरह के कैशबैक ऑफर मिलेंगे। मिंत्रा पर शॉपिंग करने पर 7.5% कैशबैक, जबकि फ्लिपकार्ट, शॉपसी और क्लियरट्रिप पर 5% कैशबैक मिलेगा। हालांकि, हर कैटेगरी पर एक तिमाही में अधिकतम 4,000 रुपये तक का ही कैशबैक मिल पाएगा। इसके अलावा, जोमैटो, उबर, नेटमेड्स और पीवीआर जैसी चुनिंदा ब्रांड्स पर 4% कैशबैक और बाकी सभी ट्रांजैक्शंस पर 1% अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।


कार्डधारकों को हर स्टेटमेंट साइकिल में 400 रुपये तक का फ्यूल सरचार्ज वेवर भी मिलेगा। विदेशी करेंसी में खर्च करने पर 3.5% फॉरेक्स मार्कअप चार्ज लगेगा। खास बात यह है कि जो भी कैशबैक अर्जित होगा, वह स्टेटमेंट जनरेट होने के दो दिन के अंदर ऑटोमेटिक कार्ड अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

इस कार्ड की जॉइनिंग और सालाना फीस 500 रुपये टैक्स एक्स्ट्रा रखा गय है। अगर कार्डधारक एक साल में 3.5 लाख रुपये का खर्च करते हैं तो सालाना फीस माफ हो जाएगी। नए ग्राहकों को 1,250 रुपये तक के वेलकम बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसमें ई-गिफ्ट कार्ड और क्लियरट्रिप वाउचर शामिल हैं। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टवॉच और Ambrane वायरलेस पावर बैंक जीतने का भी मौका मिलेगा।

SBI कार्ड की एमडी और सीईओ सलीला पांडे ने कहा कि यह कार्ड ग्राहकों की बदलती जरूरतों के मुताबिक डिजाइन किया गया है। वहीं, फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने बताया कि यह साझेदारी ग्राहकों को वैल्यू देने और अधिक से अधिक लोगों को औपचारिक क्रेडिट तक पहुंच उपलब्ध कराने का प्रयास है।

फिलहाल SBI कार्ड के पास 2.1 करोड़ से ज्यादा कार्डधारक हैं और यह लाइफस्टाइल, रिवॉर्ड्स, ट्रैवल, फ्यूल और कॉर्पोरेट सेगमेंट में सेवाएं देता है। वहीं, फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर 50 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स और 14 लाख से अधिक सेलर्स जुड़े हुए हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।