SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI) की ओर से ग्राहकों को एक खास सर्विस दी जा रही है। अब सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स में सिर्फ आधार के जरिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एसबीआई बैंक की सर्विस शुरू होने से लोग एसबीआई के CSP पर जाकर आधार के जरिये सरकारी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। आप सरकारी योजनाओं में आधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसा करके लोग आसानी से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी स्कीम्स में रजिस्ट्रेश सिर्फ आधार के जरिये करा सकते हैं। ग्राहकों को इसके लिए पासबुक भी नहीं ले जानी होगी।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक देश भर में 1 लाख ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Points - CSP) खोलने का टारगेट रखा है। अभी एसबीआई लगभग 79,000 ऐसे CSP को मैनेज करता है। ये CSP लिमिटेड ट्रांजेक्शन और सोर्सिंग कारोबार को तौर पर मिनी बैंक के रूप में काम करता है।
SBI बनाएगा कस्टमर सर्विस प्वाइंट
SBI बैंक अपनी बैंकिंग सर्विस में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहता है। वह अपने प्रोडक्ट को भी पहले से बेहतर बनाने में लगा है। इससे पहले एसबीआई ने एक दिन का वर्कशॉप भी किया था। वर्कशॉप में एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने एक विजन मैप के बारे में बताया। अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए अपनी तकनीक को बेहतर बनाने में लगा हुआ है।
भारत के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एसबीआई कार्ड (SBI Card) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रुपे प्लेटफॉर्म पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के साथ जोड़ने का ऐलान किया है। 10 अगस्त 2023 से, एसबीआई कार्ड ग्राहक RuPay पर जारी अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए से UPI ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। तीसरी पार्टी UPI ऐप्स के साथ क्रेडिट कार्ड को रजिस्टर्ड करके इसका फायदा उठाया जा सकता है। यह यूपीआई व्यापारियों पर रुपे प्लेटफॉर्म पर एसबीआई कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए अवसरों को और बढ़ाएगा। इससे हाईटेक, सुविधा जनक और बिना रुकावट के ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी।