Credit Cards

IMPS मनी ट्रांसफर पर अब लगेगा चार्ज, जानें SBI, HDFC, PNB और केनरा बैंक के नए रेट

अगर आप इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। देश के बड़े बैंकों ने IMPS (Immediate Payment Service) पर ट्रांजैक्शन चार्ज लगाने का फैसला किया है। पहले जहां ज्यादातर बैंक इस सुविधा को मुफ्त देते थे, अब अगस्त 2025 से इसमें चार्ज देना होगा

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
अगर आप इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है।

अगर आप इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। देश के बड़े बैंकों ने IMPS (Immediate Payment Service) पर ट्रांजैक्शन चार्ज लगाने का फैसला किया है। पहले जहां ज्यादातर बैंक इस सुविधा को मुफ्त देते थे, अब अगस्त 2025 से इसमें चार्ज देना होगा।

IMPS क्या है?

IMPS यानी Immediate Payment Service, एक रियल-टाइम पेमेंट सर्विस है जिसे NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया चलाता है। इसके जरिए आप 24x7 तुरंत पैसे भेज सकते हैं। इसकी अधिकतम लिमिट 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन है। इसमें SMS और IVR को शामिल नहीं किया गया है।


अब अगर आप IMPS से पैसे भेजते हैं तो ध्यान रखें कि अलग-अलग बैंकों में अलग चार्ज लागू होंगे। छोटे अमाउंट पर चार्ज कम है, लेकिन बड़े अमाउंट पर यह 20 रुपये तक जा सकता है। इसलिए ट्रांजैक्शन करने से पहले अपने बैंक के नियम जरूर चेक करें।

SBI - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए चार्ज

15 अगस्त 2025 से SBI ने ऑनलाइन IMPS पर चार्ज लागू किए हैं।

25,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक: 2 रुपये + GST

1,00,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक: 6 रुपये + GST

2,00,000 रुपये से 5,00,000 रुपये तक: 10 रुपये + GST

पहले ये सभी ट्रांजैक्शन बिल्कुल मुफ्त थे।

केनरा बैंक के नए चार्ज

1,000 रुपये तक: कोई चार्ज नहीं

1,000 – 10,000 रुपये तक: 3 रुपये + GST

10,000 – 25,000 रुपये तक: 5 रुपये + GST

25,000 – 1,00,000 रुपये तक: 8 रुपये + GST

1,00,000 – 2,00,000 रुपये तक: 15 रुपये + GST

2,00,000 – 5,00,000 रुपये तक: 20 रुपये + GST

पंजाब नेशनल बैंक के नए चार्ज

1,000 रुपये तक: कोई चार्ज नहीं

1,001 – 1,00,000 रुपये तक:

ब्रांच से: 6 रुपये + GST

ऑनलाइन: 5 रुपये + GST

1,00,000 रुपये से ऊपर:

ब्रांच से: 12 रुपये + GST

ऑनलाइन: 10 रुपये + GST

HDFC Bank के नए चार्ज (1 अगस्त 2025 से लागू)

1,000 रुपये तक:

रेगुलर ग्राहक: 2.50 रुपये

सीनियर सिटीजन: 2.25 रुपये

1,000 – 1,00,000 रुपये तक:

रेगुलर: 5 रुपये

सीनियर सिटीजन: 4.50 रुपये

1,00,000 रुपये से ऊपर:

रेगुलर: 15 रुपये

सीनियर सिटीजन: 13.50 रुपये

HDFC के Gold और Platinum अकाउंट होल्डर्स को चार्ज नहीं देना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।