देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट में 70 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार इस बढ़ोतरी के बाद रिवाइज दरें अब 13.45% हो गई हैं। अब ये नई दरें आज 15 सितंबर से लागू होंगी। बैंक के ऐसा करने से आगे ग्राहकों पर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI का बोझ बढ़ जाएगा।
एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया है कि बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) 15 सितंबर 2022 से 13.45 प्रतिशत प्रति वर्ष के रूप में रिवाइज की गई है। इस घोषणा से बीपीएलआर से जुड़े कर्ज का पेमेंट महंगा हो जाएगा। मौजूदा बीपीएलआर दर 12.75 फीसदी है। पिछली बार जून में इसे रिवाइज किया गया था।
एक बार फिर रिवाइज हो सकती हैं दरें
बैंक तिमाही आधार पर बीपीएलआर और आधार दर दोनों में रिवाइज करते हैं। आने वाले दिनों में बैंक एक बार फिर इन दरों में रिविजन कर सकता है। एसबीआई बैंक ने बेंचमार्क उधार दरों में बढ़ोतरी RBI की बैठक से पहले कर दी है। अब RBI की मौद्रिक नीति की बैठक 28 से 30 सितंबर के बीच होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को नई दिल्ली में माइंडमाइन समिट 2022 के 15वें एडिशन के उद्घाटन समारोह में 'पोस्ट महामारी: रिपर्पोज़िंग इंडिया' पर बातचीत की।
गुरुवार के कारोबार में बीएसई पर एसबीआई के शेयर 0.22% के करीब गिरकर 570.50 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को बीएसई पर बिकवाली के दबाव के बावजूद एसबीआई के शेयर 574.65 के एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।