इस टायर स्टॉक ने 3 महीने में दिया 60% का रिटर्न, जानिए क्या अभी भी किया जा सकता है निवेश
गुरुवार के कारोबार में इंट्राडे में बीएसई पर Ceat के शेयर 10 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 1,516.15 रुपये के 4 साल के हाई पर जाता नजर आया। अच्छे मार्केट आउटलुक के चलते आज यह शेयर जोश में रहा है। सिएट एक लीडिंग टायर कंपनी है। जो मार्च 2018 के बाद अपने हाइएस्ट लेवल पर नजर आ रहा है। इसके पहले भी इस स्टॉक ने जनवरी 2018 में 2030 रुपये का रिकॉर्ड हाई टच किया था।
फिलहाल 2.52 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 276.90 रुपये यानी 20.00 फीसदी की बढ़त के साथ 1661.70 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा था। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,661.60 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 890.00 रुपये है। स्टॉक का वॉल्यूम 2,016,020 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 6,721 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 3 महीने में इस शेयर में 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स में 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि 20 जून 2022 को इस स्टॉक ने 890 रुपये का अपना 52 वीक लो भी हिट किया था। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश है। मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर Buy ऱेटिंग देते हुए इसके लिए 1630 रुपये का टारगेट दिया है।