Credit Cards

देश के चार बड़े बैंक दे रहे हैं स्पेशल FD, 30 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश

Special FD Scheme: IDBI बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, और SBI ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 तक कर रखा है। इन सभी बैंको की स्पेशल एफडी की डेडलाइन पहले 30 जून 2024 तक थी

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
IDBI बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, और SBI ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 तक कर रखा है।

Special FD Scheme: IDBI बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, और SBI ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 तक कर रखा है। इन सभी बैंको की स्पेशल एफडी की डेडलाइन पहले 30 जून 2024 तक थी। ये बैंक ग्राहकों को स्पेशल एफडी ज्यादा ब्याज पर ऑफर कर रहे हैं। यहां चेक करें बैंकों के नाम और एफडी पर मिलने वाला इंटरेस्ट।

IDBI बैंक: विशेष 'उत्सव' एफडी

IDBI बैंक ने ‘उत्सव एफडी’ के लिए वैलिडिटी की तारीख को बढ़ा दिया है। ये एफडी स्कीम्स 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिनों की है। 300 दिनों की एफडी पर साधारण नागरिकों के लिए 7.05% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.55% ब्याज दर है। 375 दिनों की एफडी के लिए ब्याज दर 7.15% है (पहले 7.1%), जबकि सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 7.65% (पहले 7.6%) है।

इंडियन बैंक: 'इंड सुपर' एफडी


इंडियन बैंक की 'इंड सुपर' एफडी योजना के लिए ब्याज दरें 300 और 400 दिनों की है। 300 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.05%, सीनियर सिटीजन को 7.55%, और सुपर सीनियर नागरिकों को 7.80% ब्याज मिलेगा। 400 दिनों की एफडी के लिए, साधारण नागरिकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75%, और सुपर सीनियर नागरिकों को 8.00% ब्याज दर मिलेगी।

पंजाब और सिंध बैंक: स्पेशल एफडी

पंजाब और सिंध बैंक 222 दिनों के लिए 6.30% की ब्याज दर और 333 दिनों के लिए 7.15% की ब्याज दर दे रहा है। इन स्पेशल जमा योजनाओं की डेडलाइन भी 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।

एसबीआई: अमृत कलश और वीकेयर योजनाएं

एसबीआई ने अपनी 'अमृत कलश' योजना की डेडलाइन भी 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी है। इस 400 दिनों की विशेष अवधि योजना पर ब्याज दर 7.10% है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 7.60% ब्याज दर दी जा रही है। इसके अलावा, 'एसबीआई वीकेयर' योजना भी 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस योजना के तहत पब्लिक को मौजूदा कार्ड रेट पर 50 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त प्रीमियम दिया जा रहा है। ग्राहकों के पास अपनी बचत को सुरक्षित और फायदेमंद बनाने का मौका 30 सितंबर तक के लिए मिल रहा है। इन योजनाओं का फायदा उठाने के लिए, ग्राहक जल्द से जल्द अपने निकटतम बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट्स की जल्द होगी रजिस्ट्री, यूपी सरकार ने दिया आदेश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।