SBI: एसबीआई बैंक दे रहा है ऑफर ही ऑफर, FD से लेकर होम लोन पर मिल रहे हैं फायदे

SBI ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्पेशल डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की

अपडेटेड Aug 18, 2021 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement

SBI: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक इंडिया (SBI) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्पेशल डिपॉजिट स्कीम (Special Deposit Scheme) की शुरुआत की। इसके तहत SBI ने स्पेशल टर्म डिपोजिट और टर्म डिपोजिट पर स्पेशल ऑफर दे रहा है। एसबीआई ग्राहकों को यह ऑफर 14 सितंबर तक ही दे रहा है।

स्पेशल ऑफर ब्याज दर

- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 75 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर 3.90%  ब्याज दे रही है। जबकि प्लैटिनम डिपॉजिट पर 3.95% ब्याज का ऑफर कर रही है।

- 535 दिनों के टर्म डिपोजिट के लिए 5.00% ब्याज मिल रहा है। लेकिन प्लैटिनम पर 5.10% ब्याज मिलेगा। वहीं, 2250 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 5.40% की जगह 5.55% ब्याज देने का प्रस्ताव है।

SBI कार और गोल्ड लोन पर दे रहा है बड़े ऑफर्स और फायदे, जानें डिटेल्स

 


सीनियर सिटीजन के लिए  ब्याज दर

75 दिन के निवेश पर 4.40% ब्याज की जगह 4.45% ब्याज, 525 दिनों के लिए 5.50% की जगह 5.60% की ब्याज और 2250 दिन के 6.20% ब्याज सीनियर सिटिजन को दिया जाएगा।

कब-कब मिलेगा ब्याज

- टर्म डिपॉजिट पर मासिक और तिमाही ब्याज मिलेगा।

- स्पेशल टर्म डिपॉजिट के निवेशकों का भुगतान मैच्योरिटी पर होगा।

- SBI प्लैटिनम डिपॉजिट की समयअवधि- 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिन की है।

- निवेशक 15 अगस्त 2021 से 14 सितंबर 2021 तक निवेश कर सकते हैं।
नियम और शर्तें

- NRE और NRO सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट 2 करोड़ रुपये से कम होना चाहिए।

- नया या रिन्युवल टर्म डिपॉजिट भी किया जा सकता है।

Bank FD, PF, PPF, SIP, NPS, Mutual Fund- पैसे को डबल, ट्रिपल करने में मददगार हैं ये नियम

कार लोन पर मिल रहे हैं ऑफर्स


SBI Yono के माध्यम से कार लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए 25 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत भी ऑफर कर रहा है। योनो एसबीआई के ग्राहक अगर एक नई कार घर लाने की योजना बना रहे हैं, वे सालाना 7.5% की कम ब्याज दर पर लोन का फायदा उठा सकते हैं।


गोल्ड लोन पर ये हैं ऑफर्स


गोल्ड लोन ग्राहकों के लिए बैंक ब्याज दर को 75bps प्वाइंट कम किया है। अब सभी ग्राहकों को गोल्ड लोन सभी चैनल्स पर बैंक 7.5 फीसदी की दर पर दे रहा है। जो ग्राहक गोल्ड लोन योनो एप के जरिये आवेदन करेंगे उन्हें प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी।


पेंशन लोन ग्राहकों के लिए ऑफर


अपने पर्सनल और पेंशन लोन ग्राहकों के लिए, बैंक ने सभी चैनलों पर प्रोसेसिंग शुल्क में 100% की छूट दे रहा है।


पर्सनल लोन


बैंक ने पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले कोविड योद्धाओं यानी फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को 50 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत की भी घोषणा की है, जो जल्द ही कार और गोल्ड लोन के तहत भी आवेदन के लिए उपलब्ध होगी।

 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।


 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 18, 2021 11:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।