Credit Cards

SBI ने सीनियर सिटीजन को अमीर बनाने के लिए लॉन्च की स्कीम, मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज

SBI New FD Scheme for Senior Citizen: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में दो नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की हैं। ‘हर घर लाखपति’ और ‘एसबीआई पैट्रंस’ नाम की ये योजनाएं ग्राहकों को पहले से ज्यादा फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी और बेहतर फायदा देने के टारगेट से डिजाइन की गई हैं

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 5:30 PM
Story continues below Advertisement
SBI New FD Scheme for Senior Citizen: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में दो नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की हैं।

SBI New FD Scheme for Senior Citizen: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में दो नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की हैं। ‘हर घर लाखपति’ और ‘एसबीआई पैट्रंस’ नाम की ये योजनाएं ग्राहकों को पहले से ज्यादा फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी और बेहतर फायदा देने के टारगेट से डिजाइन की गई हैं। SBI का डिपॉजिट मार्केट में लगभग 23% हिस्सा है।

क्या है ‘एसबीआई पैट्रंस’ (SBI Patrons) स्कीम?

‘एसबीआई पैट्रंस’ सुपर सीनियर सिटीजन्स यानी 80 साल और उससे अधिक उम्र के भारतीय निवासियों के लिए एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट है। इसका मकसद सुपर सीनियर सिटीजन्स को अभी मौजूदा दरों से ज्यादा ब्याज ऑफर करना है।


इंटरेस्ट रेट

इस स्कीम के तहत सुपर सीनियर सिटीजन्स को सीनियर सिटीजन के कार्ड रेट्स पर 10 बेसिस पॉइंट्स (bps) का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। प्रीमैच्योर पैसा निकानले की इजाजत मिलेगी लेकिन सामान्य शर्तें लागू होंगी।

योग्यता

80 साल या उससे अधिक उम्र के सभी भारतीय निवासी व्यक्ति (SBI स्टाफ सहित)।

ज्वाइंट खाता होने पर, प्राथमिक खाता धारक की आयु 80 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

मौजूदा टर्म डिपॉजिट ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा।

यह फायदा केवल रिटेल जमाकर्ताओं (3 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट) के लिए है।

डिपॉजिट पीरियड और अमाउंट

न्यूनतम अमाउंट: ₹1,000

अधिकतम अमाउंट: ₹3 करोड़ से कम।

जमा पीरियड: 7 दिन से 10 साल।

SBI ‘हर घर लाखपति’ स्कीम (SBI Har Ghar Lakhpati Scheme)

यह एक प्री-कैलकुलेटेड रेकरिंग डिपॉजिट योजना है, जो ग्राहकों को 1,00,000 रुपये या उसके मल्टीपल में सेविंग करने में मदद करेगा। इस स्कीम का टारगेट ग्राहकों को फाइनेंशियल टारगेट को आसान तरीके से वित्तीय लक्ष्यों को सरल तरीके से प्राप्त करने में सक्षम बनाना है।

योजना की खास बातें

यह योजना नाबालिगों के लिए भी उपलब्ध है, जिससे बचपन से ही सेविंग की आदतें डेवलप करने में मदद करेगा। यह स्कीम ग्राहकों को अपने लिए सही योजना और बचत का आसान तरीका देगा।

कम टाइम में ज्यादा पैसा! स्कैमर्स बेरोजगार-छात्र-हाउसवाइफ को करते हैं सबसे ज्यादा टारगेट, क्या

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।