SBI कै सैलरी अकाउंट का उठाएं फायदा, ATM से पैसा निकालने की नहीं होगी लिमिट
SBI Salary Account: क्या आप भी सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में खोलने का प्लान कर रहे हैं। अगर हां, तो एसबीआई बैंक एक अच्छा मौका लेकर आया है। एसबीआई सैलरी पैकेज अकाउंट ऑफर कर रहा है
SBI Salary Account: क्या आप भी सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में खोलने का प्लान कर रहे हैं। अग
SBI Salary Account: क्या आप भी सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में खोलने का प्लान कर रहे हैं। अगर हां, तो एसबीआई बैंक एक अच्छा मौका लेकर आया है। एसबीआई सैलरी पैकेज अकाउंट ऑफर कर रहा है। इसमें नॉरमल सेविंग अकाउंट से अलग कई फायदे मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन खोल सकता है ये अकाउंट।
कितने टाइप के खुल सकते हैं अकाउंट
कर्मचारी अपनी मंथली सैलरी के आधार पर अकाउंट खोल सकते हैं। ये 6 तरह के होते हैं। CSP-लाइट, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और रोडियम ये छह तर के अकाउंट खोले जा सकते हैं। ये आपकी सैलरी पर निर्भर करता है कि आप कौनसा अकाउंट ले सकते हैं।
कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के टाइप
CSP - लाइट: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 5,000 रुपये से 9,999 रुपये तक
सिल्वर: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 10,000 रुपये से 25,000 रुपये तक
गोल्ड: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 25,001 रुपये से 50,000 रुपये तक
डायमंड: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 50,001 रुपये से 1,00,000 रुपये तक
प्लैटिनम: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 1,00,001 रुपये से 2,00,000 रुपये तक
रोडियम: 2,00,000 रुपये से ऊपर का नेट मंथली इनकम क्रेडिट होने पर ये अकाउंट मिलेगा।
कौन कर सकता है सैलरी पैकेज अकाउंट के लिए अप्लाई
कॉरपोरेट सैलरी पैकेज अकाउंट प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर के कॉर्पोरेट्स, पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर के नियमित कर्मचारी, प्रमोटर या फाउंडर आदि ये अकाउंट खुलवा सकते हैं। नियोक्ता या कंपनी के बदलने की स्थिति में भी आप उसी वेतन पैकेज अकाउंट के माध्यम से अपनी सैलरी लेना जारी रख सकते हैं। आपको अपने नियोक्ता को अपने मौजूदा बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। ताकि, मंथली सैलरी आपके अकाउंट में क्रेडिट हो सके।
ये मिलेंगे फायदे
जीरो बैलेंस अकाउंट और भारत में किसी भी बैंक के एटीएम पर अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन की फ्री संख्या मिलेगी। आकर्षक दरों पर पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन मिलेगा। सालाना लॉकर किराये पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी।