SBI कै सैलरी अकाउंट का उठाएं फायदा, ATM से पैसा निकालने की नहीं होगी लिमिट

SBI Salary Account: क्या आप भी सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में खोलने का प्लान कर रहे हैं। अगर हां, तो एसबीआई बैंक एक अच्छा मौका लेकर आया है। एसबीआई सैलरी पैकेज अकाउंट ऑफर कर रहा है

अपडेटेड Apr 12, 2024 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
SBI Salary Account: क्या आप भी सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में खोलने का प्लान कर रहे हैं। अग

SBI Salary Account: क्या आप भी सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में खोलने का प्लान कर रहे हैं। अगर हां, तो एसबीआई बैंक एक अच्छा मौका लेकर आया है। एसबीआई सैलरी पैकेज अकाउंट ऑफर कर रहा है। इसमें नॉरमल सेविंग अकाउंट से अलग कई फायदे मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन खोल सकता है ये अकाउंट।

कितने टाइप के खुल सकते हैं अकाउंट

कर्मचारी अपनी मंथली सैलरी के आधार पर अकाउंट खोल सकते हैं। ये 6 तरह के होते हैं। CSP-लाइट, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और रोडियम ये छह तर के अकाउंट खोले जा सकते हैं। ये आपकी सैलरी पर निर्भर करता है कि आप कौनसा अकाउंट ले सकते हैं।


कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के टाइप 

CSP - लाइट: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 5,000 रुपये से 9,999 रुपये तक

सिल्वर: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 10,000 रुपये से 25,000 रुपये तक

गोल्ड: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 25,001 रुपये से 50,000 रुपये तक

डायमंड: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 50,001 रुपये से 1,00,000 रुपये तक

प्लैटिनम: नेट मंथली इनकम क्रेडिट 1,00,001 रुपये से 2,00,000 रुपये तक

रोडियम: 2,00,000 रुपये से ऊपर का नेट मंथली इनकम क्रेडिट होने पर ये अकाउंट मिलेगा।

कौन कर सकता है सैलरी पैकेज अकाउंट के लिए अप्लाई

कॉरपोरेट सैलरी पैकेज अकाउंट प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर के कॉर्पोरेट्स, पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर के नियमित कर्मचारी, प्रमोटर या फाउंडर आदि ये अकाउंट खुलवा सकते हैं। नियोक्ता या कंपनी के बदलने की स्थिति में भी आप उसी वेतन पैकेज अकाउंट के माध्यम से अपनी सैलरी लेना जारी रख सकते हैं। आपको अपने नियोक्ता को अपने मौजूदा बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। ताकि, मंथली सैलरी आपके अकाउंट में क्रेडिट हो सके।

ये मिलेंगे फायदे

जीरो बैलेंस अकाउंट और भारत में किसी भी बैंक के एटीएम पर अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन की फ्री संख्या मिलेगी। आकर्षक दरों पर पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन मिलेगा। सालाना लॉकर किराये पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

अकाउंट खोलने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट

पासपोर्ट साइज की तस्वीर

पैन कार्ड की कॉपी

RBI का तय किया पहचान और एड्रेस प्रूफ

नौकरी, रोजगार या सर्विस का सर्टिफिकेट

सैलरी स्लिप अकाउंट खोलने के लिए सबमिट करनी होगी।

ICICI Bank ने अप्रैल में दूसरी बार FD पर किया ब्याज रिवाइज, अब यहां होगा ज्यादा फायदा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 12, 2024 7:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।