SBI ने बदले ATM से पैसे निकालने के नियम, अब बस इतनी बार फ्री निकाल पाएंगे एटीएम पैसा

SBI ATM Rules: अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए है। SBI के ग्राहक जो एटीएम का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, उन्हें झटका लग सकता है। 1 फरवरी 2025 से SBI ने ATM से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने के नियमों में बदलाव किया है

अपडेटेड Apr 09, 2025 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
SBI Bank: अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए है।

SBI ATM Rules: अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए है। SBI के ग्राहक जो एटीएम का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, उन्हें झटका लग सकता है। 1 फरवरी 2025 से SBI ने ATM से पैसे निकालने और बैलेंस चेक करने के नियमों में बदलाव किया है। अब सभी ग्राहकों के लिए फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या एक जैसी हो गई है, चाहे वे मेट्रो शहर में रहते हों या किसी छोटे गांव में।

अब SBI के ATM से हर महीने 5 बार और दूसरे बैंकों के ATM से 10 बार फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। यानी कुल 15 ट्रांजैक्शन हर महीने आप बिना किसी चार्ज के कर सकते हैं। अगर आपके खाते में 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा का औसत बैलेंस है, तो आपको अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी।

अगर आप फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं, तो SBI के ATM पर 15 रुपये + GST और दूसरे बैंक के ATM पर 21 रुपये + GST देना होगा। वहीं, अगर आप बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट के लिए SBI के ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन दूसरे बैंक के ATM पर ऐसा करने पर 10 रुपये + GST देना होगा।


अब कितने फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे?

SBI के ATM से 5 फ्री ट्रांजैक्शन हर महीने

अन्य बैंकों के ATM से 10 फ्री ट्रांजैक्शन हर महीने

यानि हर ग्राहक को कुल मिलाकर 15 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी।

अगर आपके खाते में हर महीने का औसत बैलेंस 1 लाख रुपये से ज्यादा है, तो आपको अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।

अगर आपके खाते में पैसे कम हैं और ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, तो SBI 20 रुपये + GST जुर्माना वसूल करेगा। ये नियम पहले से लागू है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

1 मई 2025 से RBI के नए नियम लागू होंगे। इसके बाद अगर कोई ग्राहक फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकालेगा तो उसे 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तक चार्ज देना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि ग्राहक फ्री लिमिट का ध्यान रखें और जरूरत न हो तो बार-बार ATM का इस्तेमाल न करें। SBI का ये फैसला डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। ग्राहक UPI, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से ट्रांजैक्शन करें तो उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है। इससे ना सिर्फ पैसे बचेंगे, बल्कि समय भी।

प्रियंका चोपड़ा की मां और भाई ने पुणे में किराए पर दी प्रॉपर्टी, हर महीने मिलेगा 2.25 लाख रुपये

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 09, 2025 3:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।