Credit Cards

शेयर मार्केट क्रैश! बैंक घटा रहे हैं FD रेट्स, अब कहां करें निवेश? यहां मिल रहा है 8% का इंटरेस्ट

FD Rates: आज 7 अप्रैल को शेयर मार्केट के Sensex में 3,900 प्वाइंट और Nifty में 1,400 प्वाइंट की गिरावट आई। ये शेयर मार्केट के लिए ब्लैक मंडे रहा। वहीं, RBI के रेपो रेट घटाने से ज्यादातर बैंक भी एफडी पर इंटरेस्ट घटा रहे हैं। हाल में HDFC Bank, Yes Bank, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
निवेशक कहां निवेश करें? यहां आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

FD Rates: आज 7 अप्रैल को शेयर मार्केट के Sensex में 3,900 प्वाइंट और Nifty में 1,400 प्वाइंट की गिरावट आई। ये शेयर मार्केट के लिए ब्लैक मंडे रहा। वहीं, RBI के रेपो रेट घटाने से ज्यादातर बैंक भी एफडी पर इंटरेस्ट घटा रहे हैं। हाल में HDFC Bank, Yes Bank, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है। RBI की तीन दिन की बैठक आज शुरू हो गई है। ऐसी उम्मीद है कि RBI एक बार फिर रेपो रेट घटा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो बैंक फिर एफडी पर ब्याज घटा सकते हैं। ऐसे में निवेशक कहां निवेश करें? यहां आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

ये बैंक ऑफर कर रहे हैं 8% का ब्याज

भारत में कई बैंक 8% या उससे अधिक ब्याज दरों पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर कर रहे हैं। इससे निवेशकों को अपनी सेविंग पर बेहतर रिटर्न लेने का मौका मिलेगा। इनमें स्मॉल फाइनेंस बैंक, कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक और फॉरेन बैंक शामिल हैं।


स्मॉल फाइनेंस बैंक: ये बैंक ऑफर कर रहे हैं एफडी पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: 18 महीने से 36 महीने के पीरियड के लिए 9% तक की ब्याज दर।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: 5 साल के पीरियड के लिए 8.60% ब्याज दर।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2 से 3 साल के पीरियड के लिए 8.25% ब्याज दर।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2 से 3 साल के पीरियड के लिए 8.25% ब्याज दर।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: 888 दिनों की अवधि के लिए 8.25% ब्याज दर।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2 से 3 साल के पीरियड के लिए 8.60% ब्याज दर।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2 से 3 साल के पीरियड के लिए 8.50% ब्याज दर।

प्राइवेट सेक्टर बैंक

बंधन बैंक: 1 वर्ष की FD पर सामान्य ग्राहकों के लिए 8.05% और सीनियर सिटीजन के लिए 8.55% ब्याज दर।

RBL बैंक: 500 दिनों की FD पर सामान्य ग्राहकों के लिए 8.00% और सीनियर सिटीजन के लिए 8.50% ब्याज दर।

फॉरेन बैंक

डॉयचे बैंक भी 1 से 3 साल के पीरियड के लिए 8% ब्याज दर दे रहा है।

पब्लिक सेक्टर बैंक

पब्लिक सेक्टर बैंकों की गिनती में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा कुछ तय पीरियड की एफडी पर 7.50% तक की ब्याज दर दे रहे हैं। जबकि अन्य बैंक लगभग 7.00% से 7.30% के बीच ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं।

शेयर मार्केट-गोल्ड में बड़ी गिरावट! अब Bank of Baroda ने घटाया FD पर ब्याज, करोड़ों ग्राहकों को डबल झटका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।