Credit Cards

Should you invest in Gold: अभी कितना और चमकेगा गोल्ड? रिकॉर्ड हाई के करीब पीली चमक

Should you invest in Gold: स्टॉक मार्केट में इस समय बिकवाली की आंधी चल रही है और एक्सपर्ट्स तक के पोर्टफोलियो डाउन चल रहे। वहीं दूसरी तरफ गोल्ड की चमक तेजी से बढ़ रही है और एक बार फिर यह रिकॉर्ड हाई के काफी करीब पहुंच चुका है। जानिए कि गोल्ड की चमक क्यों बढ़ रही है और क्या अभी भी इसमें पैसे लगाने का मौका है?

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 5:37 PM
Story continues below Advertisement
वैश्विक स्तर पर राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिकी टैरिफ के चलते महंगाई बढ़ने की आशंका ने गोल्ड की चमक बढ़ाई है। (File Photo- Pexels)

Should you invest in Gold: गोल्ड की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं और एक बार फिर रिकॉर्ड हाई के यह काफी करीब पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर बढ़ती आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सुरक्षित विकल्प के तौर पर गोल्ड में तेजी से निवेश आ रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में बात करें तो स्पॉट गोल्ड प्रति औंस $2,950.39 के भाव पर पहुंच गया जो प्रति औंस $2,956.15 के रिकॉर्ड हाई से महज $6 ही नीचे है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% उछलकर प्रति औंस $2,967.40 पर पहुंच गया। वहीं भारत में बात करें तो 24 कैरट गोल्ड उछलकर प्रति 10 ग्राम ₹87,880 रुपये और 22 कैरट गोल्ड ₹80,560 पर पहुंच गया।

क्यों बढ़ रही गोल्ड की चमक?

वैश्विक स्तर पर राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिकी टैरिफ के चलते महंगाई बढ़ने की आशंका ने गोल्ड की चमक बढ़ाई है। बाजार की नजरें फिलहाल इस बात पर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने मार्च में मैक्सिको और कनाडा से आयात पर टैरिफ लागू कर देंगे या नहीं। यह टैरिफ इसी महीने 1 फरवरी से लगना था लेकिन ट्रंप ने इसे एक महीने आगे खिसका दिया और इसकी डेडलाइन 4 मार्च है। इसके अलावा फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करेगा या नहीं, इससे जुड़ी अनिश्चितता के चलते भी निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ रहा है लेकिन मार्केट पहले ही मानकर चल रहा है कि रेट कट में अभी लंबा समय लगेगा तो गोल्ड की कीमतों पर इसका असर फिलहाल सीमित ही है। इसके अलावा निवेशक अमेरिकी पर्सनल कंज्म्प्शन एक्सपेंडिचर्स (PCE) रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जो शुक्रवार को आएगा और इससे रेट में कटौती को लेकर कुछ अंदाजा मिलेगा।


मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री ने कहा कि सुरक्षित निवेश के तौर पर खरीदारी और ईटीएफ इनफ्लो से सोने में तेजी आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की धमकी, यूक्रेन पर ड्रोन से रूस के हमले और इजराइल-हमास के बीच सीजफायर से जुड़ी बातचीत में तनाव के चलते गोल्ड की मांग बढ़ रही है।

आने वाले समय में कैसी रहेगी गोल्ड की चमक?

कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह का मानना ​​है कि बढ़ती अस्थिरता और अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण सोना मजबूत रहेगा। उनका मानना है कि नियर टर्म में प्रॉफिट बुकिंग दिख सकती है लेकिन मिड से लॉन्ग टर्म में रुझान बुलिश ही है और मिड टर्म में गोल्ड प्रति औंस 3000 डॉलर तक पहुंच सकता है। मेहता इक्विटी के राहुल के मुताबिक गोल्ड को प्रति औंस $2,927-$2,895 पर सपोर्ट मिल रहा है और अपसाइड $2,958-$2,975 पर रेजिस्टेंस है। रुपये के टर्म में बात करें तो सपोर्ट प्रति दस ग्राम ₹85,850-₹85,620 और रेजिस्टेंस ₹86,510-₹86,740 पर है।

Crypto News: तीन वजहों से BitCoin धड़ाम, 8% टूटकर आया $89000 के नीचे

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।