इनवेस्टर्स आम तौर पर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने के लिए म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीम में निवेश के लिए सिप शुरू करते हैं। लेकिन, कई बार ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती है, जिनमें सिप को जारी रखना मुश्किल हो जाता है। अचानक नौकरी छूट जाने, इलाज पर बड़ा खर्च या बच्चे की पढ़ाई की मोटी फीस भरने की वजह से सिप बंद होने की नौबत आ जाती है। सवाल है कि मुश्किल स्थितियों में क्या सिप को बंद किया जा सकता है?
अचानक आर्थिक दबाव बढ़ने पर बंद कर सकते हैं सिप
एक्सपर्ट्स का कहना है कि व्यक्ति की जिंदगी में कई बार ऐसी स्थितियां आ जाती हैं, जिनमें उसकी इनकम का सोर्स बंद हो जाता है या कोई बड़ा खर्च करने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP जारी रखना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थितियों में सिप को स्टॉप करने में कोई खराबी नहीं हैं। अगर सिप को बंद करने से व्यक्ति पर आर्थिक दबाव कम हो सकता है तो सिप को बंद करना समझदारी होगी।
सिप बंद कर कर्ज का पैसा चुकाने में है समझदारी
अगर व्यक्ति अचानक कर्च के जाल में फंस जाता है। जैसे क्रेडिट कार्ड का उसका बिल काफी बढ़ जाता है तो वह सिप को बंद कर सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले उस कर्ज को चुकाना है, जिसका इंटरेस्ट रेट ज्यादा है। क्रेडिट कार्ड कंपनियां बैलेंस पर 20-36 फीसदी इंटरेस्ट वसूलती हैं। यह सिप पर मिलने वाले औसत रिटर्न के मुकाबले काफी ज्यादा है। अगर सिप बंद कर आप इस पैसे को जल्द चुका सकते हैं तो सिप बंद करना ठीक रहेगा।
इनकम बढ़ने पर दोबारा सिप शुरू किया जा सकता है
जिंदगी के लक्ष्य बदलते रहते हैं। ऐसे में इनवेस्टमेंट में भी बदलाव किया जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर आप इमर्जेंसी फंड बनाना चाहते हैं, स्कूल फीस के लिए बड़ा अमाउंट जुटाना चाहते हैं या होम लोन का डाउन पेमेंट करना चाहते हैं तो आप सिप को बंद कर उस पैसे का इस्तेमाल इन कामों के लिए कर सकते हैं। इनकम बढ़ने या आर्थिक दबाव कम होने पर आप दोबारा सिप शुरू कर सकते हैं। इससे आपका इनवेस्टमेंट प्लान डिस्टर्ब नहीं होगा।
स्कीम के खराब प्रदर्शन पर भी सिप बंद करने में फायदा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई बार म्यूचुअल फंड स्कीम का प्रदर्शन खराब होने पर भी सिप बंद करना जरूरी हो जाता है। आपने जिस फंड में सिप शुरू किया है, अगर उसका प्रदर्शन प्रतिद्वंद्वी स्कीमों से लगातार खराब बना रहता है तो उसमें सिप बंद कर देना समझदारी होगी। आप उस स्कीम में सिप बंद कर उस पैसे का इस्तेमाल किसी दूसरी अच्छी स्कीम में सिप शुरू करने के लिए कर सकते हैं।