Credit Cards

सैलरी कम है? फिर भी SIP से बन जाएगा ₹2.47 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, जानिए निवेश का फॉर्मूला

SIP Retirement Plan: ₹35,000 सैलरी वालों के लिए ₹7,000 की SIP से 30 साल में ₹2.47 करोड़ तक रिटायरमेंट फंड बन सकता है। बस कुछ खास बातों पर अमल करना है और निवेश को लगातार जारी रखना है।

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 5:39 PM
Story continues below Advertisement
SIP की मदद से कोई भी शख्स छोटी रकम से भी नियमित निवेश शुरू कर सकता है।

SIP Retirement Plan: पहली सैलरी हर किसी के लिए खास होती है। कोई इससे फोन या कोई और खास चीज खरीदता है, तो मम्मी-पापा और परिवारवालों के लिए गिफ्ट। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पहली सैलरी आपके सुरक्षित आर्थिक भविष्य का आधार भी बन सकती है? यह बात बिल्कुल सही है और ये हो सकता है बस एक छोटी सी बचत और निवेश की शुरुआत के जरिए।

फाइनेंशियल एडवाइजर हमेशा ये सलाह देते हैं कि निवेश की शुरुआत आपकी पहली सैलरी से ही होनी चाहिए। इससे आपके पास छोटे से निवेश के जरिए भी बड़ा फंड बनाने का मौका रहता है। अब बाजार में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन Systematic Investment Plan (SIP) सबसे लोकप्रिय और व्यवहारिक साधन बनकर उभरा है। खासकर उन युवाओं के लिए, जो छोटी रकम से शुरुआत करना चाहते हैं और जोखिम को धीरे-धीरे समझना चाहते हैं।

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर आपकी सैलरी ₹35,000 महीना है, तो SIP में कितना निवेश करना समझदारी होगी? इससे लॉन्ग टर्म में आपके पास कितना बड़ा फंड हो जाएगा। आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं?


SIP क्यों बेहतर है?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट के मुताबिक, नियमित निवेश की आदत लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न दे सकती है। हालांकि, गवर्नमेंट स्कीम या फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे विकल्प बिना जोखिम के निश्चित रिटर्न देते हैं, लेकिन ये अक्सर महंगाई की दर से पीछे रह जाते हैं।

यहीं पर म्यूचुअल फंड्स में SIP एक लचीला विकल्प बनकर उभरता है। SIP की मदद से कोई भी शख्स छोटी रकम से भी नियमित निवेश शुरू कर सकता है। इसमें रिटर्न गारंटी नहीं होती क्योंकि ये बाजार से जुड़े होते हैं, लेकिन लंबी अवधि में यह पूंजी बढ़ाने का प्रभावी तरीका साबित हो सकता है।

₹35,000 की सैलरी में कितना SIP करें?

फाइनेंशियल प्लानिंग में एक मशहूर नियम है- 50:30:20 फॉर्मूला। इसका मतलब बड़ा ही आसान है:

  • 50% खर्च रोजमर्रा की जरूरतों पर (जैसे किराया, राशन, बिल)
  • 30% खर्च खुद के शौक पर (जैसे घूमना, शौक, मनोरंजन)
  • 20% निवेश और बचत के लिए

अगर आपकी सैलरी ₹35,000 है, तो इस नियम के अनुसार ₹7,000 यानी 20% SIP के लिए रखना सही रहेगा।

SIP से कितनी दौलत बन सकती है?

अगर आप 30 साल की उम्र में हर महीने ₹7,000 की SIP करते हैं, तो रिटायरमेंट के समय यानी 30 साल बाद आपके पास ₹2.47 करोड़ का फंड होगा। इसमें रिटर्न औसतन 12% सालाना रहता है, जो कि लॉन्ग टर्म म्यूचुअल फंड्स में आम तौर पर देखा गया है। इन 30 सालों में आप ₹25.2 लाख अपनी जेब से निवेश करेंगे। इस आपको ₹2.22 करोड़ का रिटर्न मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Financial Freedom: आराम की जिंदगी गुजारने के लिए कितना चाहिए पैसा... 10, 20 या 50 करोड़?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।