Small Saving Scheme Interest Rate: केंद्र सरकार ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट तय कर दिया है। स्मॉल सेविंग स्कीम में पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। फाइनेंस मिनिस्टर के नोटिफिकेशन के अनुसार ये दरें अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में लागू दरों के समान रहेंगी। यानी स्मॉल सेविंग स्कीम्स के इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अब जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट
1-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 6.9%
2-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 7.0%
3-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 7.1%
5-वर्षीय पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 7.5%
5-वर्षीय रिकरिंग डिपॉजिट: 6.7%
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC): 7.7%
किसान विकास पत्र (KVP): 7.5% (115 महीनों में मैच्योरिटी)
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF): 7.1%
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 8.2%
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम: 8.2%
बैंकों और पोस्ट ऑफिस की ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस 1 से 3 सालों वर्षों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.9% से 7.1% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि बैंकों में ये दरें 6.5% से 8.05% तक हैं। सीनियर सिटीजन को एक्स्ट्रा ब्याज दर का फायदा मिलता है। बंधन बैंक 8.05% का अधिकतम ब्याज दे रहा है।
स्मॉल सेविंग इंटरेस्ट रेट
छोटी बचत योजनाएं सरकार चलाती हैं, जिनका उद्देश्य नागरिकों को नियमित बचत के लिए प्रोत्साहित करना है। इन्हें तीन केटेगरी में बांटा गया है। पहली सेविंग्स डिपॉजिट, दूसरी सोशल सिक्योरिटी योजनाएं और तीसरी मंथली इनकम प्लान।
सेविंग्स डिपॉजिट: जैसे PPF और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स।
सोशल सिक्योरिटी योजनाएं: जैसे सुकन्या समृद्धि और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना।
मंथली इनकम प्लान: जैसे मंथली इनकम अकाउंट।