साउथ कोरिया दे रहा है इंडियन्स को वर्केशन वीजा, 2 साल तक कर सकते हैं काम, लेकिन ये है शर्त

अगर आपने कभी सोचा है कि सियोल की किसी खूबसूरत कैफे में बैठकर कॉफी पीते हुए लैपटॉप पर काम करें। अपने इंडियन बॉस को ईमेल भेजें, तो दक्षिण कोरिया का F-1-D वर्केशन वीजा आपके सपनों को सच कर सकता है। इसे डिजिटल नोमैड वीजा भी कहा जाता है

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
अगर आपने कभी सोचा है कि सियोल की किसी खूबसूरत कैफे में बैठकर कॉफी पीते हुए लैपटॉप पर काम करें।

अगर आपने कभी सोचा है कि सियोल की किसी खूबसूरत कैफे में बैठकर कॉफी पीते हुए लैपटॉप पर काम करें। अपने इंडियन बॉस को ईमेल भेजें, तो दक्षिण कोरिया का F-1-D वर्केशन वीजा आपके सपनों को सच कर सकता है। इसे डिजिटल नोमैड वीजा भी कहा जाता हैये 1 जनवरी 2024 से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ था। इस वीजा के तहत आप किसी विदेशी कंपनी दक्षिण कोरिया के बाहर के लिए काम करते हुए वहां अधिकतम 2 साल रह सकते हैं।

क्या है ये डिजिटल नोमैड वीजा?

यह वीजा पहले 1 साल के लिए दिया जाता है। एक बार बढ़ाकर कुल 2 साल तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसिंग टाइम करीब 10-15 दिन है, लेकिन कुछ मामलों में थोड़ा ज्यादा भी लग सकता है। ध्यान रहे इस वीजा पर आप कोरियाई कंपनियों के लिए काम नहीं कर सकते और वहां कोई लोकल बिजनेस नहीं चला सकते।

शर्त

इसके लिए आपकी सालाना इनकम 66,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 58 लाख रुपये से ज्यादा होनी चाहिए। ये रकम दक्षिण कोरिया की औसत आय से करीब दोगुनी है। साथ ही आपके पास अपने एरिया में कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए और आप 18 साल से ऊपर होने चाहिए।


जरूरी नियम और शर्तें

आपका काम पूरी तरह रिमोट होना चाहिए।

आपकी कंपनी दक्षिण कोरिया के बाहर हो या आपका खुद का ओवरसीज बिजनेस हो।

आपके एम्प्लॉयर की मंजूरी हो कि आप विदेश से काम कर सकते हैं।

मेडिकल इंश्योरेंस होना जरूरी है जो करीब 83 लाख रुपये तक का कवरेज दे और पूरे वीजा पीरियड तक वैलिड हो।

परिवार पति/पत्नी और 18 साल से छोटे बच्चे साथ ले जा सकते हैं, लेकिन मैरिज और बर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।

इंडियन एप्लिकेंट्स के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

वीजा अप्लीकेशन फॉर्म (Form No. 17) और पासपोर्ट फोटो

पासपोर्ट (कम से कम 6 महीने की वैलिडिटी)

एम्प्लॉयमेंट वेरिफिकेशन लेटर (कम से कम 3 महीने के लिए कोरिया से रिमोट काम करने की अनुमति)

इनकम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, ITR आदि।

भारत का पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (6 महीने के अंदर जारी, एम्बेसी से वैरिफाई)।

पिछले 5 साल में जिस देश में 1 साल से ज्यादा रहे हों, वहां का भी पुलिस क्लियरेंस।

मेडिकल इंश्योरेंस सर्टिफिकेट।

कहां और कैसे अप्लाई करें?

आप दिल्ली, मुंबई, चेन्नई या कोलकाता स्थित कोरियाई एम्बेसी या कॉन्सुलेट में अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप टूरिस्ट वीजा (B-1, B-2, C-3) पर पहले से कोरिया में हैं, तो लोकल इमिग्रेशन ऑफिस से भी अप्लाई कर सकते हैं।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें (इनकम, उम्र, अनुभव)।

डॉक्युमेंट्स इंग्लिश या कोरियन में ट्रांसलेट और apostille कराएं।

एम्बेसी/कॉन्सुलेट में अपॉइंटमेंट लें।

वीजा फीस (लगभग $45) जमा करें।

10-15 दिन इंतजार करें।

अप्रूवल मिलने पर 90 दिन के अंदर कोरिया में एंट्री करें और Alien Registration Card बनवाएं।

ध्यान रखने वाली बात

ये वीजा पर्मानेंट रेजिडेंसी नहीं देता। 2 साल पूरे होने पर आपको देश छोड़ना होगा या कोई दूसरा वीजा कैटेगरी लेनी होगी। यानी, अगर आप एक अच्छे-खासे कमाने वाले प्रोफेशनल या कारोबारी हैं और बिना नौकरी छोड़े कोरिया का अनुभव लेना चाहते हैं, तो ये वर्क + ट्रैवल का परफेक्ट कॉम्बो है। बस शर्तें पूरी होनी चाहिए।

आज 15 अगस्त से शुरू हो गया है Fastag सालाना पास, 200 ट्रिप मिलेंगे फ्री, यहां करना होगा अप्लाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 15, 2025 2:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।