Credit Cards

मिलेगा 100% रिटर्न! इस Sovereign Gold Bond ने निवेशकों को किया मालामाल, RBI ने दिया बड़ा अपडेट

Sovereign Gold Bond: अगर आपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2020–21 सीरीज-IV में निवेश किया था, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। 14 जुलाई 2025 को यह SGB स्कीम समय से पहले रिडेम्प्शन के लिए योग्य हो जाएगी। खास बात यह है कि रिडेम्प्शन करने वाले निवेशकों को उनके निवेश पर लगभग 100% का रिटर्न मिलने वाला है

अपडेटेड Jul 12, 2025 पर 9:28 PM
Story continues below Advertisement
Sovereign Gold Bond: निवेशकों को प्रति ग्राम 4,836 (₹9,688 - ₹4,852) रुपये का सीधा फायदा मिल सकता है

Sovereign Gold Bond: अगर आपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2020–21 सीरीज-IV में निवेश किया था, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। 14 जुलाई 2025 को यह SGB स्कीम समय से पहले रिडेम्प्शन के लिए योग्य हो जाएगी। खास बात यह है कि रिडेम्प्शन करने वाले निवेशकों को उनके निवेश पर लगभग 100% का रिटर्न मिलने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस सीरीज के लिए रिडेम्प्शन प्राइस 9,688 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। यह बॉन्ड जुलाई 2020 में 4,852 रुपये प्रति ग्राम के दाम पर जारी हुआ था।

इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति ग्राम 4,836 (₹9,688 - ₹4,852) रुपये का सीधा फायदा मिलेगा। अगर प्रतिशत में देखें तो, यह मूलधन पर लगभग 99.67% रिटर्न होता है। इसके अलावा, निवेशकों को हर साल 2.5% सालाना ब्याज भी मिला है, जो इसमें शामिल नहीं है।

रिडेम्प्शन कब और कैसे?

समय से पहले रिडेम्प्शन की इजाजत बॉन्ड के जारी होने के 5 साल बाद ही, ब्याज भुगतान की तारीख के दिन मिलती है। इस सीरीज की अगली रिडेम्प्शन की तारीख 14 जुलाई 2025 है। अगर निवेशक इस तारीख तक रिडेम्प्शन का रिक्वेस्ट जमा नहीं करते, तो उन्हें अगली छमाही ब्याज भुगतान तारीख तक इंतजार करना होगा। । यह आमतौर पर जारी होने की तिथि से हर छह महीने में होता है।


रिडेम्प्शन प्रक्रिया

निवेशकों को रिडेम्प्शन के लिए खरीद के मूल तरीके, जैसे डीमैट अकाउंट, बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए ही आवेदन करना होगा। आवेद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।