Sovereign Gold Bond: अगर आपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2020–21 सीरीज-IV में निवेश किया था, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। 14 जुलाई 2025 को यह SGB स्कीम समय से पहले रिडेम्प्शन के लिए योग्य हो जाएगी। खास बात यह है कि रिडेम्प्शन करने वाले निवेशकों को उनके निवेश पर लगभग 100% का रिटर्न मिलने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस सीरीज के लिए रिडेम्प्शन प्राइस 9,688 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। यह बॉन्ड जुलाई 2020 में 4,852 रुपये प्रति ग्राम के दाम पर जारी हुआ था।