Starlink internet Launch In India: जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड और भारती एयरटेल ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने के लिए अमेरिकी उद्योगपति एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ समझौत किया है। भारत में किफायती सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए स्पेसएक्स के साथ साझेदारी पर एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने दावा किया कि इससे ग्राहकों के लिए ग्लोबल कनेक्टिविटी का एक नया युग शुरू हो रहा है।