आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर होगी छप्परफाड़ कमाई? जानिए एक्सपर्ट का जवाब

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट कंपनी के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर निमेशन चंदन का कहना है कि अगर इंडिया पर टैरिफ लगा है, लेकिन प्रतिद्वंद्वी देशों पर ज्यादा टैरिफ लगा है तो इसका मतलब है कि इंडिया बेहतर स्थिति में है। इससे इंडिया के लिए मौके बन सकते हैं

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
7 अप्रैल को निफ्टी 3.24 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स की क्लोजिंग 2.95 फीसदी कमजोरी के साथ हुई।

इंडियन स्टॉक मार्केट्स 7 अप्रैल को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 3.24 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स की क्लोजिंग 2.95 फीसदी कमजोरी के साथ हुई। सुबह में मार्केट ओपन होने पर दोनों सूचकांक 4-4 फीसदी से ज्यादा गिर गए थे। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के असर के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन, ट्रंप ने इंडिया पर दूसरे देशों के मुकाबले कम टैरिफ लगाया है। इसलिए इंडिया की स्थिति बेहतर है। इंडिया के लिए इससे मौके बनेंगे। बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट कंपनी के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर निमेश चंदन का यह मानना है।

ट्रंप के टैरिफ से इंडिया को फायदा

उन्होंने कहा कि अगर इंडिया पर टैरिफ (Trump Tariff) लगा है, लेकिन प्रतिद्वंद्वी देशों पर ज्यादा टैरिफ लगा है तो इसका मतलब है कि इंडिया बेहतर स्थिति में है। इससे इंडिया के लिए मौके बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया का अमेरिका के साथ 45 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस है, जो ज्यादा नहीं है। यह इंडिया की जीडीपी के 1 फीसदी से थोड़ा ही ज्यादा है। इसलिए इंडिया पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। रेसिप्रोकल टैरिफ का असर अमेरिकी इकोनॉमी पर पड़ेगा। इस टैरिफ का बोझ आखिर में अमेरिकी कंज्यूमर और कपनियों पर पड़ेगा, जिनका दुनियाभर में बिजनेस है।


लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश बढ़ाने का समय

उन्होंने कहा कि इंडियन स्टॉक मार्केट के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। हालांकि, अगस्त से मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स को लेकर हम थोड़ी सावधानी बरत रहे हैं। यह समय लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश का था। लोगों को अपने निवेश का कुछ हिस्सा लार्जकैप स्टॉक्स में ऐलोकेट करना चाहिए। ऐसे कई सेक्टर हैं, जहां मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की वैल्यूएशंस आसमान में पहुंच गई थी। इन शेयरों में हम करेक्शन देख रहे हैं। हम अपने फ्लेक्सीकैप फंड का एलोकेशन लार्जकैप में पिछले साल जुलाई से ही बढ़ा रहे हैं।

लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश से पहले ये चीजें देख लें

चंदन ने कहा कि अच्छी क्वालिटी के लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश करना सही रहेगा। निवेशकों को उन लार्जकैप कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए, जिनका कैश फ्लो अच्छा है। रिटर्न ऑन कैपिटल अट्रैक्टिव है और उनके सेगमेंट में नई कंपनियों के लिए जगह बनाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी हर फंड के ऐलोकेशन में लार्जकैप की हिस्सेदारी बढ़ रही है। अच्छे डिविडेंड की संभावना का असर भी हमारे फैसले पर पड़ा है। हम हेल्थकेयर और कंजम्प्शन जैसे लो बीटा सेक्टर में निवेश बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Stock Market Fall: क्या मार्केट में आई इन 5 सबसे बड़ी गिरावट को आप भूल गए? मार्केट को चढ़ने से कोई रोक नहीं पाया

आज 10 लाख का निवेश कहां करने पर ज्यादा फायदा?

आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर होगी मोटी कमाई? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसका जवाब इनवेस्टर के रिस्क लेने की क्षमता और इनवेस्टमेंट की अवधि पर निर्भर करेगा। अगर कोई निवेशक आज 10 लाख रुपये का निवेश करना चाहता है तो उसे 70 फीसदी शेयरों में लगाना ठीक रहेगा। 5 फीसदी पैसा गोल्ड में और बाकी 25 फीसदी फिक्स्ड इनकम ऑप्शंस में लगाना चाहिए। अगर निवेशक ज्यादा रिस्क नहीं ले सकता तो उसे 55 फीसदी शेयरों में, 10 फीसदी गोल्ड और 35 फीसदी फिक्स्ड इनकम ऑप्शंस में लगाना चाहिए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 07, 2025 4:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।