अब पेंशनर्स के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक हो गई है। EPFO ने हाल ही में जानकारी दी है कि अब फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से पेंशनर्स अपने जीवन प्रमाण पत्र यानी Digital Life Certificate (DLC) घर बैठे आसानी से डाउनलोड और सबमिट कर सकते हैं। इस सुविधा ने लाखों बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए परेशानी कम कर दी है, जो पहले बैंक, डाकघर या EPFO ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर थे।
अब स्मार्टफोन और इंटरनेट ही काफी
पेंशन धारकों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है ताकि उनकी पेंशन निर्बाध जारी रहे। पहले यह सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक या डाकघर जाना पड़ता था, जिसमें काफी समय और मेहनत लगती थी। लेकिन अब, EPFO की फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से इस पूरे प्रोसेस को मोबाइल और इंटरनेट की मदद से घर बैठे पूरा किया जा सकता है। यानी अब पेंशनर्स को इन दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं रही, सिर्फ स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए।
बैंकिंग और डाकघर ऐप्स भी दे रहे सुविधा
EPFO के अलावा कई बड़े बैंक और डाकघर भी अपने मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग ऐप्स के जरिए यह सेवा दे रहे हैं। पेंशन प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपने संबंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और वहां जरूरी जानकारी देकर लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और इसमें समय की बचत के साथ ही सर्टिफिकेट सबमिट करने का रियल टाइम अपडेट भी मिलता है।
पूरी प्रक्रिया हाईटेक और सुरक्षित
नवीनतम फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से प्रमाण पत्र जनरेट करना सुरक्षित माना जा रहा है, क्योंकि इसमें व्यक्ति की पहचान वास्तविकता के आधार पर की जाती है। EPFO की इस पहल से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया आसान, तेज और विश्वसनीय हो गई है। यह कदम वाकई बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए राहत देने वाला है, जो अब घर बैठे अपना प्रमाण पत्र आसानी से सबमिट कर सकते हैं।
पेंशनर्स के लिए हर साल डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है, तभी उनकी पेंशन मिलती रहती है। अब इस प्रक्रिया के डिजिटल और आसान हो जाने से वरिष्ठ नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर लगाने की परेशानियों से मुक्ति मिल गई है। सेवा का लाभ उठाने के लिए व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखें और केवल अधिकृत ऐप या वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।