Credit Cards

सिर्फ ₹10,000 से इस शख्स ने खड़ी कर दी ₹34,000 करोड़ की कंपनी, शादियों में रहती है खूब मांग

रवि मोदी ने अपनी कंपनी वेदांत फैशन के जरिए ट्रेडिशिनल इंडियन फैशन के मार्केट एक साम्राज्य खड़ा कर दिया है। इनकी कंपनी वेदांत फैशन आज मान्यवर, मोहे, मंथन, मेबाज और त्वमेव जैसे लोकप्रिय ब्रांड की मालिक है और इसकी मार्केट वैल्यू 34,000 करोड़ रुपये है। हालांकि आप को यह जानकर हैरानी हो सकती है रवि मोदी ने कभी इस कंपनी की शुरुआत महज 10,000 रुपयों से की थी।

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
रवि मोदी ने साल 2022 में वेदांत फैशंस की शुरुआत कोलकाता से की थी

देश में इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है। भारतीय शादियों में पारंपरिक पहनावे का काफी चलन है और पारंपरिक पहनावे के बारे में सोचते समय अक्सर मन में मान्यवर ब्रांड की छवि आती है। इस ब्रांड को बनाया और लोगों के दिलों में बसाया है रवि मोदी ने। रवि मोदी ने अपनी कंपनी वेदांत फैशन के जरिए ट्रेडिशिनल इंडियन फैशन के मार्केट एक साम्राज्य खड़ा कर दिया है। इनकी कंपनी वेदांत फैशन आज मान्यवर, मोहे, मंथन, मेबाज और त्वमेव जैसे लोकप्रिय ब्रांड की मालिक है और इसकी मार्केट वैल्यू 34,000 करोड़ रुपये है। हालांकि आप को यह जानकर हैरानी हो सकती है रवि मोदी ने कभी इस कंपनी की शुरुआत महज 10,000 रुपयों से की थी।

वेदांत फैशंस की शुरुआत 2002 में कोलकाता से हुई थी। रवि मोदी की अगुआई में कंपनी ने सफलता के नए आयाम गढ़े और साल 2022 में यह शेयर बाजार में भी सूचीबद्ध हो गई। वेदांत फैशन का IPO 2022 में आया था और यह काफी सफल रहा था। इस सफलता ने न केवल ब्रांड की छवि को मजबूत बनाया, मोदी को भी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बना दिया।

रवि मोदी ने बिजनेस की दुनिया में बहुत ही साधारण तरीके से शुरुआत की थी। 13 साल की उम्र में, उन्होंने अपने पिता की कपड़ों की दुकान में सेल्सपर्सन के रूप में काम करना शुरू कर दिया। कुछ साल बाद, उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी मां से 10,000 रुपये उधार लिए, और वेदांत फैशन की नींव रखी।


उनकी दूरदर्शिता ने ‘मान्यवर’ ब्रांड को जन्म दिया, जो अब शादी और त्यौहारों में पहनावे के लिए एक जाना माना नाम है। मान्यवर अपने बेहतरीन कुर्ते, शेरवानी, जैकेट, लहंगे और साड़ियों के लिए जाना जाता है। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन जैसी बॉलीवुड हस्तियों के विज्ञापनों के जरिए इस ब्रांड ने और भी अधिक लोकप्रियता हासिल की।

आज वेदांत फैशन के पास देश के 248 शहरों में 662 स्टोर हैं। वहीं विदेशों में भी इसके 16 अंतरराष्ट्रीय आउटलेट है। कंपनी की मौजूदा मार्केट वैल्यू 33,968 करोड़ रुपये है, और रवि मोदी की व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 29,100 करोड़ रुपये हो गई है। फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक, रवि मोदी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 96वें स्थान पर और पूरी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 983वें नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें- कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में क्यों मची खरीदारी की लूट? लगातार चौथे दिन लगा 5% का अपर सर्किट, इस हफ्ते 21% उछला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।