कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में क्यों मची खरीदारी की लूट? लगातार चौथे दिन लगा 5% का अपर सर्किट, इस हफ्ते 21% उछला

Cochin Shipyard Share Price: कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में हालिया तेजी, महीनों तक चली लंबी गिरावट के बाद आई है। कोचिन शिपयार्ड के शेयरों ने इस साल 8 जुलाई 2024 को अपना 2,979.45 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई छुआ था। इसके बाद इस शेयर में 50 फीसदी से अधिक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
Cochin Shipyard shares: इस सप्ताह अब तक यह शेयर 21 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है

Cochin Shipyard Share Price: कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आज 28 नंवबर को लगातार चौथे कारोबारी दिन 5% का अपर सर्किट लगा। इस सप्ताह अब तक यह शेयर 21 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 1,579.25 रुपये पर पहुंच गया। यह हालिया तेजी कंपनी के शेयरों में महीनों तक चली लंबी गिरावट के बाद आई है। कोचिन शिपयार्ड के शेयरों ने इस साल 8 जुलाई 2024 को अपना 2,979.45 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई छुआ था। इसके बाद इस शेयर में 50 फीसदी से अधिक की तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

हालांकि इस हफ्ते की शुरुआत से निवेशकों में इसका शेयर खरीदने की एक बार फिर से होड़ देखी जा रही है। इस दौरान इसका शेयर करीब 21.79 फीसदी बढ़ चुका है, जबकि सेंसेक्स में इस दौरान महज 3.07 फीसदी की तेजी आई है। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 41,514.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

StoxBox के रिसर्च हेड मनीष चौधरी ने कहा कि कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में हालिया तेजी उसके मजबूत फंडामेंटल्स और रणनीतिक पहल के चलते आई हैं। उन्होंने कहा कि यह अगले साल तक यह शेयर 15 से 18 फीसदी और बढ़ सकता है।


कोचीन शिपयार्ड के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है। इसके पास डिफेंस, कमर्शियल और एक्सपोर्ट प्रोजेक्ट्स का विविध पोर्टफोलियो है। यह क्षमता के लिहाज से देश की सबसे बड़ी शिपयार्ड कंपनी है। इसकी क्षमताएं जहाज निर्माण, मरम्मत और डिफेंस से जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग तक फैली हुई हैं, जिससे रेवेन्यू का एक स्थिर फ्लो बना हुआ है।

डिफेंस सेक्रेटरी ने हाल ही में स्थानीय डिफेंस खर्च को 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य का ऐलान किया। इस डिफेंस सेक्टर के लिए एक अहम ट्रिगर के रूप में देखा जा रहा है। देश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की ओर से 20 से 25 अरब डॉलर के आवंटन की उम्मीद है। कोचीन शिपयार्ड जैसी कंपनियों को इससे काफी फायदा हो सकता है।

दोपर 1.25 बजे के करीब, कोचीन शिपयार्ड के शेयर अपनी अपर सर्किट सीमा से बाहर आ गए थे और NSE पर 4.38 फीसदी की तेजी के साथ 1,569.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Ola Electric Shares: लगातार पांच दिनों में 40% की तूफानी रफ्तार, ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की शानदार रिकवरी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 28, 2024 2:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।