Ola Electric Shares: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दौरान जब मार्केट में हाहाकार मचा था तो दिग्गज इलेक्ट्रिक वीईकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर आईपीओ प्राइस से काफी नीचे चले गए थे। हालांकि अब जब इसने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए तो शेयर रॉकेट बन गए। लगातार पांच दिनों में यह 40 फीसदी रिकवर हो गया। आज BSE पर यह 5.41 फीसदी की तेजी के साथ 92.93 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.17 फीसदी उछलकर 94.48 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। कुछ दिनों पहले 22 नवंबर 2024 को यह 66.60 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था जोकि 20 अगस्त 2024 को इसके रिकॉर्ड हाई 157.53 रुपये से करीब 58 फीसदी नीचे था। इसके शेयर 76 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।
किस भाव पर लॉन्च हुई है Ola Electric की ई-स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसकी कीमत महज 39 हजार रुपये से शुरू है। ओला इलेक्ट्रिक ने एस1जेड और गिग रेंज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इसे लेकर ब्रोकरेज काफी पॉजिटिव हैं। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल के ऐलान के मुताबिक ये मॉडल पोर्टेबल बैट्री के साथ आएंगे जो ओला पावरपॉड के साथ जोड़े जाने पर होम इंवर्टर के तौर पर भी काम करेंगे।
एक्सपर्ट्स का क्या है रुझान
ओला इलेक्ट्रिक के नए लॉन्च से उत्साहित ब्रोकरेज फर्म सिटीग्रुप ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है लेकिन इसने जो टारगेट प्राइस 90 रुपये का फिक्स किया था, वह आज हासिल हो गया। ब्रोकरेज फर्म ने दोपहिया इलेक्ट्रिक मार्केट में 38 फीसदी हिस्सेदारी, व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत आरएंडडी और लीथियम-ऑयन सेल मैनुफैक्चरिंग के वर्किकल इंटीग्रेशन के चलते इस पर दांव लगाया है। सिटीग्रुप के मुताबिक सर्विस से जुड़े इश्यू बने हुए हैं लेकिन सप्लाई चेन के स्थिर होने से इसमें सुधार की उम्मीद है। कार्नेलियन एसेट एंड एडवाइजर्स के फाउंडर विकास खेमानी भी इसे लेकर काफी पॉजिटिव हैं। विकास का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 35-40 फीसदी रह सकता है और नई लॉन्चिंग हो सकती है। उनका मानना है कि कंपनी इस साल मुनाफे में आ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।