Sukanya Samridhi Yojana: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी को अच्छी पढ़ाई और सुरक्षित भविष्य मिले। लेकिन कॉलेज की बढ़ती फीस, कोचिंग खर्च और शादी की तैयारी के बीच यह सपना कई बार मुश्किल लगता है। इसी चिंता को दूर करने के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शुरू की है। यह योजना खासकर बेटियों के लिए बनाई गई है और इसमें निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है।
8% ब्याज और टैक्स-फ्री फायदा
फिलहाल इस योजना पर 8% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो हर साल कंपाउंड होकर बढ़ता जाता है। खाता 21 साल तक चलता है, लेकिन निवेशक को सिर्फ 15 साल तक पैसे जमा करने होते हैं। सबसे बड़ी राहत यह है कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरा अमाउंट टैक्स-फ्री होती है।
35,000 रुपये की बचत से कैसे मिलेगा 16 लाख रुपये
मान लीजिए आप हर साल 35,000 रुपये खाते में जमा करते हैं। 15 साल में आपकी कुल जमा अमाउंट होगी 5.25 लाख रुपये। इस पर करीब 10.91 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी जब खाता 21 साल पूरा करेगा, तो आपकी बेटी के लिए लगभग 16.16 लाख रुपये का फंड तैयार होगा। इसमें आपका असली निवेश सिर्फ 5.25 लाख रुपये है, बाकी रकम ब्याज से बनेगी।
यह पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि इसे सरकार चलाती है।
इसमें बाकी योजनाओं से ज्यादा ब्याज मिलता है।
निवेश और मैच्योरिटी दोनों ही टैक्स-फ्री हैं।
बेटियों के लिए लंबे पीरियड का भरोसेमंद फंड तैयार होता है। अगर आप भी हर साल सिर्फ 35,000 रुपये बचाते हैं, तो आपकी बेटी के लिए 21 साल बाद 16 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार होगा।