Summer Special Train: यूपी से दिल्ली, मुंबई और उत्तराखंड समेत इन राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान, गर्मी की छुट्टियों में घूमने का लें मजा

Summer Special Train: उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल 10 सप्ताह के लिए मुंबई के लिए 20 कोच वाली समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 04212 पांच मई से सुल्तानपुर से हर मंगलवार को चलेगी और मुंबई से 04211 हर बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, थाने, मुंबई को कवर करेगी

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 4:48 PM
Story continues below Advertisement
Summer Special Train: लखनऊ मंडल 10 सप्ताह के लिए मुंबई के लिए 20 कोच वाली समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा

Summer Special Train News: गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कम से कम आधा दर्जन समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान लिया है। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन, पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उत्तराखंड की धार्मिक नगरी ऋषिकेश समेत बिहार के कई रेलवे स्टेशनों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह सभी ट्रेनें यूपी के वाराणसी, लखनऊ समेत यूपी के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

ये हैं प्रमुख ट्रेनें

  • गाड़ी नंबर- 04098 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 4.50 बजे वाराणसी जंक्शन से गुजरेगी। इसी तरह उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल 10 सप्ताह के लिए मुंबई के लिए 20 कोच वाली समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 04212 पांच मई से सुल्तानपुर से हर मंगलवार को चलेगी और मुंबई से 04211 हर बुधवार को चलेगी।
  • यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, थाने, मुंबई को कवर करेगी। यह सुल्तानपुर से सुबह 4 बजे चलेगी। जबकि मुंबई से यह 04211 सुबह 4 बजे चलेगी।
  • गाड़ी संख्या- 04504 चंडीगढ़-पटना स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 30 मई तक हर शुक्रवार शाम 5.15 बजे वाराणसी जंक्शन होकर गुजरेगी। गाड़ी नंबर- 04503 पटना-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक शनिवार की देर रात काशी के रास्ते रवाना होगी।
  • - वहीं, 24 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या-04504 स्पेशल चंडीगढ़ से रात 11.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5.15 बजे लखनऊ कैंट आएगी। फिर यहां वह पटना के लिए रवाना हो जाएगी।
  • - 25 अप्रैल से 30 मई तक हर शुक्रवार को गाड़ी नंबर 04503 स्पेशल पटना से रात 11.30 बजे चलेगी। जबकि 22 अप्रैल 2025 से 11 जुलाई तक गाड़ी संख्या-04012 स्पेशल वीक में मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली जंक्शन से शाम 7.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे कैंट स्टेशन आएगी। फिर यहां से वह दरभंगा रवाना होगी।
  • - 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को गाड़ी संख्या- 04011 दरभंगा से रात 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.05 बजे कैंट पहुंचेगी।
  • एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक हर मंगलवार ट्रेन नंबर 04302 योगनगरी ऋषिकेश से शाम 3.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.15 बजे कैंट आएगी। कैंट से फिर मुजफ्फरपुर रवाना होगी।
  • 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक हर बुधवार को गाड़ी संख्या 04301 मुजफ्फरपुर जंक्शन से दोपहर 3 बजे चलकर रात 10.50 बजे कैंट पहुंचेगी। यहां से फिर वह ऋषिकेश रवाना होगी।
  • उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने 'लाइव हिंदुस्तान' को बताया कि 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन नंबर 04098 आनंद विहार से सुबह 5 बजे रवाना होगी और शाम 4.50 बजे कैंट पहुंचेगी। इसके बाद यहां से सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी।
  • उधर से वापसी के दौरान यही ट्रेन 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को ट्रेन नंबर 04097 सीतामढ़ी से सुबह 4 बजे चलकर दोपहर 1.25 बजे कैंट पहुंचेगी।

ये भी पढे़ं- Bank Holiday: कल शनिवार को खुले रहेंगे बैंक, यहां जानें RBI की पूरी लिस्ट

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Apr 18, 2025 4:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।