Summer Special Train News: गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कम से कम आधा दर्जन समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान लिया है। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन, पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उत्तराखंड की धार्मिक नगरी ऋषिकेश समेत बिहार के कई रेलवे स्टेशनों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह सभी ट्रेनें यूपी के वाराणसी, लखनऊ समेत यूपी के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।