Tax Saving FD: क्या आप भी टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं। वैसे टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करने के कई विकल्प हैं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में SIP, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या जीवन बीमा प्रीमियम आदि शामिल है। टैक्स बचाने के लिए एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो पांच साल की एफडी में निवेश करना होगा।