टैक्स सेविंग FD या पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट? कहां मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न, चेक करें डिटेल्स

Tax Saving FD: टैक्स सेविंग एफडी वह लोग ज्यादा पसंद करते हैं जो अपना टैक्स बचाना चाहते हैं। जहां टैक्स-सेविंग एफडी एक आकर्षक विकल्प है, वहीं पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट एक अन्य निवेश का माध्यम है जो निवेशकों को आकर्षित करता है

अपडेटेड Mar 21, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
Tax Saving FD: टैक्स सेविंग एफडी वह लोग ज्यादा पसंद करते हैं जो अपना टैक्स बचाना चाहते हैं।

Tax Saving FD: टैक्स सेविंग एफडी वह लोग ज्यादा पसंद करते हैं जो अपना टैक्स बचाना चाहते हैं। जहां टैक्स-सेविंग एफडी एक आकर्षक विकल्प है, वहीं पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट एक अन्य निवेश का माध्यम है जो निवेशकों को आकर्षित करता है। सरकार हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Scheme) के लिए ब्याज दरें अपडेट करती है।

हालांकि, 5-साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) सहित सभी 10 छोटी बचत योजनाओं पर दरें अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए पिछली बार जैसी बनी हुई है। सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। अब उनकी 5-साल एफजी जमा की बात करते हैं तो ही बैंक टैक्स बेनेफिट देते हैं।

यहां प्रमुख बैंकों की टैक्स सेविंग FD और पोस्ट ऑफिस 5 साल टाइम डिपॉजिट की तुलना की गई है।


टैक्स सेविंग FD

टैक्स सेविंग FD एफडी की तरह है लेकिन टैक्स बेनेफिट 5 साल की एफडी पर मिलता है। इसमें आप इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स बचा सकते हैं। इसमें आप अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक ही टैक्स बचा सकते हैं। इसमें 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। बैंक इस पर 5.5% से 7.75% तक का ब्याज दे रह हैं। लॉक-इन पीरियड से पहले आप पैसा नहीं निकाल सकते। बैंक टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर अलग-अलग ब्याज दरें दे रही है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सभी नागरिकों को 6.50% की ब्याज दर दे रहा है। टैक्स-सेविंग एफडी के लिए एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 7% की ब्याज दर दे रहा है। डीसीबी बैंक टैक्स-सेविंग एफडी पर 7.75% ब्याज देता है, जबकि इंडसइंड बैंक 7.25% देता है।

डाकघर एफडी योजना (POTD)

5-साल पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) में निवेश करने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है। ये जमा एक, दो, तीन या पांच साल के लिए भी कर सकते हैं। इसमें मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाल सकते हैं लेकिन जमा करने के दिन से छह महीने के बाद ही। अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए POTD पर ब्याज दर 7.5% है। निवेश की जाने वाली न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है और आप 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं।

Gold Loan: ये बैंक गोल्ड लोन पर ले रहे हैं सबसे कम ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 21, 2024 6:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।