Technical View- निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, अब इंडेक्स का मार्च के 15671 के निचले स्तर के ऊपर टिकना हुआ जरूरी
बैंक निफ्टी 34,000 से नीचे रहने पर इसमें और कमजोरी आ सकती है और ये 33,000 और 32,500 तक फिसल सकता है
अपडेटेड May 12, 2022 पर 7:41 PM | स्रोत :Moneycontrol.com
निफ्टी अगर 15,671 के स्तर को तोड़ता है तो यह इंडेक्स 15,041 के स्तर तक फिसल सकता है
निफ्टी आज के कारोबार में भी फिसलता हुआ नजर आया। अप्रैल के लिए अमेरिकी मुद्रास्फीति के उम्मीद से अधिक होने के बाद वैश्विक बाजारों में तेज गिरावट के चलते निफ्टी में भी 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वहीं फेडरल रिजर्व द्वारा पॉलिसी सख्त करने की उम्मीदों ने भी बाजार की चिंता बढ़ाई। आज 16,021 पर तेजी से खुलने के बाद निफ्टी में गिरावट बढ़ने लगी और ये दिन के निचले स्तर 15,736 पर पहुंच गया। इंडेक्स 359 अंक या 2.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,808 पर बंद हुआ।
जैसे ही इंडेक्स शुरुआती टिक के नीचे बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल बनाया। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इंडेक्स को आने वाले सत्रों में मार्च (15,671) के निचले स्तर का बचाव करना चाहिए नही तो यह 15,000 तक फिसल सकता है।
Chartviewindia.in मजहर मोहम्मद ने कहा, "बाजार इस समय बेयर्स (bears) के पूर्ण नियंत्रण में हैं क्योंकि निफ्टी इंडेक्स ने और 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्लोजिंग बेसिस पर एक नया करेक्टिव स्विंग लो बनाया है।"
मोहम्मद ने कहा, "अगर यह 15,671 के स्तर से नीचे आता है तो निफ्टी अंततः कमजोरी के साथ 15,041 के स्तर की ओर फिसलेगा।"
उन्होंने कहा कि जब तक इंडेक्स एक विशेष प्वाइंट के आसपास कुछ सत्रों के लिए कंसोलिडेट नहीं होता, तब तक इसके ऊपर की ओर चढ़ने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।
बैंक निफ्टी 400 अंकों की गिरावट के साथ खुला और अपनी सारी रिलेटिव स्ट्रेंथ गंवा बैठा। ये इंडेक्स तेजी से फिसलकर दिन के निचले स्तर 33,298 पर पहुंच गया। इसने डेली फ्रेम पर एक मजबूत बेयरिश कैंडल बनाया और 1,161 अंक गिरकर 33,532 पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा, "जब तक इंडेक्स 34,000 से नीचे रहता है, तब तक इसमें 33,000 और 32,500 के निचले स्तरों तक कमजोरी देखी जा सकती है। हालांकि अब इसमें ऊपर की ओर रेजिस्टेंस लेवल 34,000 और 34,350 पर बन गये हैं।"
स्टॉक्स पर नजर डालें तो आज Gujarat Gas, Ambuja Cements और Gujarat State Petronet में मजबूती देखने को मिली। इसके विपरीत PNB, Adani Ports, RBL Bank, Federal Bank, IDFC First Bank, Vodafone Idea, IndusInd Bank, Bank of Baroda, Tata Chemicals, Shriram Transport और IRCTC के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली।
वहीं ब्रॉडर मार्केट में भी आज दबाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 2.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)