सूची
टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !
100% डिजिटल
तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
कम ब्याज़ दर
क्रेडिट स्कोर क्यों होता है जरूरी?
क्रेडिट स्कोर बताता है कि आपने अब तक लोन और क्रेडिट कार्ड को कितनी जिम्मेदारी से मैनेज किया है. अगर स्कोर अच्छा है तो न सिर्फ लोन मिलने की संभावनाएं बढ़ती हैं, बल्कि उस पर मिलने वाली टर्म्स भी बेहतर होती हैं. भारत में 750 या उससे ऊपर का स्कोर कार लोन के लिए अच्छा माना जाता है. हालांकि कुछ लेंडर्स 600 या उससे ऊपर के स्कोर पर भी लोन दे देते हैं. यह उनकी पॉलिसी पर निर्भर करता है.
भारत में क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. 300 मतलब बहुत कमजोर स्कोर और 900 यानी बेहद अच्छा. आप मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट पर फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं. यहां से आप पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस के साथ 50 लाख रुपए तक का लोन भी ले सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर ब्याज दर 10.5% सालाना से शुरू होती है और कोई छुपे हुए चार्ज नहीं होते हैं.
कार लोन के लिए मिनिमम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए
ज्यादातर लेंडर्स 750 या उससे ऊपर के स्कोर को तवज्जो देते हैं. इससे उन्हें भरोसा होता है कि आप टाइम पर लोन चुका देंगे. इतना स्कोर होने पर लोन मिलने के संभावना भी ज्यादा होती है और टर्म्स भी आपके पक्ष में रहते हैं.
क्रेडिट स्कोर का कार लोन पर प्रभाव
क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो और क्या फायदे मिलते हैं
क्रेडिट स्कोर कैसे सुधार सकते हैं
निष्कर्ष
अगर आप कार लोन लेना चाहते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बहुत बड़ा फैक्टर हो सकता है. कम स्कोर से लोन मिलना मुश्किल हो सकता है, वहीं अच्छा स्कोर लोन अप्रूवल, बेहतर टर्म्स और कम ब्याज दर में मदद कर सकता है.
मनीकंट्रोल पर आप 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ 50 लाख रुपए तक का मल्टीपर्पज पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. यहां ब्याज दर 10.5% से शुरू होती है और टॉप लेंडर्स से बेस्ट ऑफर मिलते हैं.
सारांश
नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन लोन को लेकर डाउट है? जानिए कार लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर चाहिए और कैसे इसे बेहतर बनाकर फास्ट अप्रूवल पाया जा सकता है.Top बैंकों/ NBFCs से
₹50 लाख
तक का इंस्टेंट लोन पाएं
Disclaimer
यह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।सूची
Top बैंकों/ NBFCs से
₹50 लाख
तक का इंस्टेंट लोन पाएं